नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और पंजाब कांग्रेस के प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच ट्विटर पर जंग छिड़ी हुई है. दोनों अपने ट्वीटों से एक-दूसरे पर लगातार वार कर रहे हैं.
आम आदमी पार्टी ने बुधवार को ये ऐलान किया था कि दिल्ली राजौरी गार्डन से विधायक जरनैल सिंह पंजाब में लंबी विधान सभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.
दरअसल लंबी विधानसभा सीट से हमेशा पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल चुनाव लड़ते आये है. हालांकि अभी तक इस बात की घोषणा नहीं हुई है कि प्रकाश सिंह बादल कहां से चुनाव लड़ेंगे.
अमरिंदर सिंह ने इसी बात पर ट्वीट किया,’लंबी सीट से जरनैल सिंह को खड़ा करने का मतलब है कि आप ने शिरोमणि अकाली दल के साथ साठगांठ कर ली है’.
दरअसल अमरिंदर सिंह ये मानते है कि प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ जनरैल सिंह एक बहुत कमजोर उम्मीदवार है और आम आदमी पार्टी ने जान-बूझ कर उनको प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ चुनाव में उतारा है ताकि प्रकाश सिंह बादल आसानी से चुनाव जीत जाए.
अमरिंदर के इस ट्वीट पर पलटवार करते हुए अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट किया,’सर क्या आप पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश बादल जी या सुखबीर बादल या मजीठिया या किसी सुरक्षित सीट से लड़ेंगे?’
अपने इस ट्वीट से केजरीवाल ने अमरिंदर सिंह पूछा की आप बादल परिवार को सीधे-सीधे चुनौती क्यों नहीं देते. आप भी ये घोषणा करें की आप कहां से चुनाव लड़ेंगे.