नई दिल्ली. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के लखनऊ ऑफिस में 3 करोड़ रुपए कैश भेजे गए हैं. उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को इस मामले में भी घसीटा है.
सुरजेवाला ने कहा कि गाजियाबाद पुलिस ने दो कारों में 3 करोड़ रुपए पकड़े थे जिसे थाने ले जाया गया. लेकिन थो़ड़ी ही देर बाद बीजेपी नेता अशोक मोंगा अमित शाह की चिट्ठी लेकर पहुंच गए जिसमें लिखा था कि यह पैसा पार्टी ऑफिस भेजा रहा है.
कांग्रेस प्रवक्ता ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि एक ओर तो पीएम कैशलेस इकोनॉमी की बात करते हैं तो दूसरी ओर उन्हीं की पार्टी कैश से ही सारा इंतजाम कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी चाय का भी डिजिटल पेमेंट करने की बात करते हैं इस बारे में क्या जवाब देंगे.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि नोटबंदी के बाद उपजी समस्याएं 50 दिन में ही खत्म हो जाएंगी. वहीं कांग्रेस, टीएमसी सहित कई विपक्षी दल आरोप लगा रहे हैं कि 50 दिन के बाद भी देश की जनता नगदी की समस्या से जूझ रही है.
आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी पीएम मोदी पर इस मुद्दे पर कई आरोप लगा चुके हैं. उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नोटबंदी को यज्ञ कहते हैं लेकिन इसमें सिर्फ बलि गरीबों की ली जा रही है. राहुल ने कहा कि इससे मोदी जी सिर्फ देश के अमीरों को फायदा चाहते हैं जो सिर्फ कुल आबादी का एक प्रतिशत है.