नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव अम्बिका सोनी ने नोटबंदी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरते हु्ए कहा कि सरकार को इस बात का खुलासा करना चाहिए कि नोटबंदी के बाद से कितना पैसा जमा किया गया.
उन्होंने बीजेपी पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि सरकार इस बात का भी खुलासा करे कि 8 नवंबर को लिए गए नोटबंदी के फैसले से पहले बैंकों में कितना लेनदेन किया गया.
सुरजेवाला ने भी बीजेपी पर किया हमला
वहीं आज कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी बीजेपी को निशाने में लेते हु्ए कहा कि नोटबंदी केवल कालेधन को सफेद बनाने के लिए किया जा रहा एक खेल है.
उन्होंने कहा, ‘जहां देश की जनता 2000, 4000 के लिए बैंक टू बैंक भटक रही है वहीं दूसरी तरफ कालेधन को सफेद बनाने का खेल किया जा रहा है.’
सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोलते हुए बीजेपी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अमित शाह के खाते में 5 करोड़ रुपए जमा किए गए लेकिन उनके खाते की जांच क्यों नहीं हुई. उन्होंने कहा कि क्या ये सारा काम पीएम मोदी की नाक के नीचे से किया जा रहा है या इसमें उनकी भी सहमति है.
बता दें कि नोटबंदी का कांग्रेस लगातार विरोध कर रही है. पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी लगातार भारत के कई इलाकों में रैलियां करके जनता को यह बता रहे हैं कि नोटबंदी से भ्रष्टाचार पर कोई रोक नहीं लगेगी.