Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • AIADMK की महासचिव बनीं जयललिता की करीबी शशिकला, पार्टी बैठक में हुआ फैसला

AIADMK की महासचिव बनीं जयललिता की करीबी शशिकला, पार्टी बैठक में हुआ फैसला

आज तमिलनाडु में AIADMK की बैठक में पार्टी से जुड़ा हुआ बहुत ही अहम फैसला लिया गया. पार्टी की बैठक में जयलिलता की करीबी शशिकला नटराजन को पार्टी का महासचिव बनाने का फैसला लिया गया है.

Advertisement
  • December 29, 2016 5:03 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चेन्नई : आज तमिलनाडु में AIADMK की बैठक में पार्टी से जुड़ा हुआ बहुत ही अहम फैसला लिया गया. पार्टी की बैठक में जयलिलता की करीबी शशिकला नटराजन को पार्टी का महासचिव बनाने का फैसला लिया गया है.
 
अब पार्टी की कमान शशिकला के हाथ में होगी. जयललिता के निधन के बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि शशिकला के हाथ में पार्टी की कमान सौंपी जा सकती है और आज औपचारिक रूप से इसकी घोषणा कर दी गई. तमिलनाडु सीएम पनीरसेल्वम और जनरल काउंसिल मेंबर्स पार्टी की बैठक में यह निर्णय लिया गया.
 
 
पहले भी एआईएडीएमके के वरिष्ठ पार्टी अधिकारियों ने दिवंगत जयललिता की सहयोगी थिरुमथि शशिकला से पार्टी की कमान संभालने का आग्रह किया था. पार्टी के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके इसकी जानकारी दी गई थी. पार्टी की ओर से कहा गया था कि अगर पार्टी के नेताओं ने शशिकला को पार्टी की कमान संभालने के लिए आमंत्रित किया है तो कुछ गलत नहीं किया है.
 
कौन हैं शशिकला ?
शशिकला वैसे तो तमिलनाडु की राजनीति में कभी भी सक्रिय रूप में सबके सामने नहीं आईं थीं, लेकिन कहा जाता है कि पार्टी के सारे निर्णय शशिकला लेती थीं और इस हिसाब से एक तरह से सरकार के फैसलों पर भी शशिकला का ही प्रभाव होता था.
 
 
जयललिता की बेहद करीबी थीं शशिकला. जयललिता के साथ हर वक्त परछाई की तरह साथ रहने वाली शशिकला तमिलनाडु की राजनीति में बेहद ही खास चेहरा हैं.
 
शशिकला आखिरी समय में भी अम्मा के साथ थीं
22 सितंबर से जयललिता चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती थीं, उनकी गैर मौजूदगी में शशिकला ने ही पार्टी का सारा काम संभाल रखा था. इसी वजह से माना जा रहा था कि जयललिता के बाद अब पार्टी प्रमुख शशिकला ही होंगी, भले ही मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम हों. 

Tags

Advertisement