Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • जयललिता की मौत के बाद तमिलनाडु में सत्ता संघर्ष जारी, AIADMK ऑफिस के बाहर मारपीट

जयललिता की मौत के बाद तमिलनाडु में सत्ता संघर्ष जारी, AIADMK ऑफिस के बाहर मारपीट

चेन्नई में AIADMK के ऑफिस के बाहर जबरदस्त हंगामा पेश आया है. यहां पार्टी से निष्कासित राज्यसभा सांसद शशिकला पुष्पा के पति और उनके समर्थक वकीलों की पार्टी के कार्यकर्ताओं से झड़प हो गई.

Advertisement
  • December 28, 2016 11:53 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चेन्नई: चेन्नई में AIADMK के ऑफिस के बाहर जबरदस्त हंगामा पेश आया है. यहां पार्टी से निष्कासित राज्यसभा सांसद शशिकला पुष्पा के पति और उनके समर्थक वकीलों की पार्टी के कार्यकर्ताओं से झड़प हो गई.
 
इस झड़प में शशिकला के पति और उनके समर्थक कुछ वकील घायल हुए हैं. कल चेन्नई में पार्टी की जनरल कॉउन्सिल की बैठक होनी है.
 
जिसके एक दिन पहले आज शशिकला के पति लिंगेश्वरा थिलागन कुछ वकीलों के साथ पार्टी महासचिव पोस्ट के लिए अपना नामांकन दर्ज कराने के लिए पार्टी दफ्तर पहुंचे थे. जहां पार्टी के नाराज कार्यकर्ताओं से उनकी झड़प हो गई जिसमे वह और उनके समर्थक वकील घायल हो गए.
 
तमिलनाडु सरकार में मंत्री पी. एस. वेलुमनी ने एक तमिल टीवी चैनल कहा है कि शशिकला पुष्पा का पार्टी में कोई आधार नहीं है. उन्हें तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने खुद पार्टी से निष्कासित किया था.
 
गौरतलब है कि एक अगस्त को संसद में शशिकला पुष्पा ने कहा था की उनकी जान को AIADMK की टॉप लीडरशिप से खतरा है. जिसके बाद उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था. 

Tags

Advertisement