Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • शीला ने राहुल की ‘सहारा डायरी’ को किया खारिज, कहा- दस्तावेजों में नहीं है रत्ती भर सच्चाई

शीला ने राहुल की ‘सहारा डायरी’ को किया खारिज, कहा- दस्तावेजों में नहीं है रत्ती भर सच्चाई

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा जारी की गई ‘सहारा डायरियों’ में अपने नाम होने से दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने साफ इनकार कर दिया है.

Advertisement
  • December 26, 2016 7:50 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा जारी की गई ‘सहारा डायरियों’ में अपने नाम होने से दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने साफ इनकार कर दिया है.
 
शीला दीक्षित ने एक बयान में कहा कि उन्होंने कहा, ‘मुझे राहुल के दावे पर आश्चर्य हो रहा है कि उसमें मेरा नाम है. सहारा डायरी के दस्तावेजों में रत्ती भर भी सच्चाई नहीं है और सुप्रीम कोर्ट ने तो पहले ही इस मामले को साफ कर दिया है.’
 
 
वहीं शीला के इस बयान पर बीजेपी ने कहा है राहुल गांधी गड़े मुर्दे को उखाड़ रहे हैं. साथ ही बीजेपी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि इस मुद्दे पर दोहरा मापदंड नहीं अपनाया जा सकता है.
 
 
वहीं देश की कई राजनीति पार्टियों ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. जदयू, राजद जैसी पार्टियों ने कहा है कि सहारा डायरी में जिन लोगों के नाम हैं उनकी जांच होनी ही चाहिए.
 
 
बता दें कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात की मेहसाणा में एक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सहारा ग्रुप से करोड़ों रुपये लेने का आरोप लगाया. हालांकि राहुल ने जिन दस्तावेजों के आधार पर मोदी पर आरोप लगाए हैं उन्हें सुप्रीम कोर्ट पहले ही खारिज कर चुका है.
 
कांग्रेस की ओर से एक फोटो ट्वीट भी किया गया जिसमें गुजरात सीएम के नाम के आगे 40 करोड़ लिखा है. इसकी लिस्ट में एक एंट्री में दिल्ली सीएम को लेकर भी है. इस एंट्री में दिल्ली सीएम के आगे भी एक करोड़ लिखा हुआ है. इस लिस्ट के अनुसार दिल्ली के सीएम को 23 दिसम्बर 2013 को एक करोड़ रुपए दिए गए. गौरतलब है की उस समय दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित थी.

Tags

Advertisement