नोटबंदी पर फिर मायावती का हमला, कहा- BJP ने चोर दरवाजे से पैसा बहाया

बीएसपी प्रमुख मायावती ने एक बार फिर नोटबंदी के मुद्दे पर बीजेपी पर करारा प्रहार किया है. मायावती ने कहा है कि नोटबंदी का फैसला जल्दबाजी में लिया गया फैसला है, जो अब बीजेपी के गले की हड्डी बन गया है.

Advertisement
नोटबंदी पर फिर मायावती का हमला, कहा- BJP ने चोर दरवाजे से पैसा बहाया

Admin

  • December 26, 2016 7:16 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : बीएसपी प्रमुख मायावती ने एक बार फिर नोटबंदी के मुद्दे पर बीजेपी पर करारा प्रहार किया है. मायावती ने कहा है कि नोटबंदी का फैसला जल्दबाजी में लिया गया फैसला है, जो अब बीजेपी के गले की हड्डी बन गया है.
 
मायावती ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह बात कही. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अपने चोर दरवाजे से पूंजीपतियों और धन्ना सेठों का बहुत पैसा बहाया है.
 
 
मायावती ने कहा कि बीजेपी ने जितने भी वादे किए थे सत्ता में आए हुए पूरे ढाई साल हो गए हैं, लेकिन वादे पूरे नहीं हुए हैं. बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि यूपी में ही नहीं देश भर में ही बीजेपी का विरोध हो रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य में बढ़ें गुंडागर्दी के केस के पीछे सपा और बीजेपी दोनों ही जिम्मेदार हैं.
 
 
उन्होंने कहा कि कई तरह के घिनौने हथकंडे अपनाने के बाद भी और परिवर्तन रैली करने के बाद भी बीजेपी को जनाधार बनाने में हताशा ही हाथ लगी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने स्वार्थी लोगों को तोड़कर अपनी पार्टी में शामिल किया और इस बात का जमकर प्रचार-प्रसार भी किया.
 
सपा-कांग्रेस गठबंधन पर साधा निशाना
मायावती ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन किए जाने की खबरों पर कहा कि गठबंधन पर आखिरी फैसला बीजेपी के नफे, नुकसान और इशारे पर ही तय होगा. 
 
मुस्लिम वोटों को बांट रही है बीजेपी
मायावती ने राज्य के मुस्लिमों को आगाह करते हुए कहा है कि बीजेपी और अन्य पार्टियां मुस्लिम वोटों को बांटने का काम कर रही हैं.

Tags

Advertisement