लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कल यानी रविवार को 403 उम्मीदवारों की लिस्ट समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव को सौंप दी थी, जिससे उनके चाचा और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव खासा नाराज दिख रहे हैं.
शिवपाल ने ट्वीट करके अपनी नाराजगी जाहीर की है. शिवपाल ने इसे अनुशासनहीनता कहते हुए ट्वीट किया है कि पार्टी में किसी प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, जो पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाए.
इसके अलावा शिवपाल ने एक और ट्वीट कर कहा, ‘टिकट का बंटवारा जीत के आधार पर होगा और अब तक 175 लोगों को टिकट दिया जा चुका है.’
बता दें कि अखिलेश ने जिन 403 उम्मीदवारों की लिस्ट सौंपी है, उसमें अंसारी बंधुओं, अमनमणि त्रिपाठी और अतीक अहमद का नाम नहीं है. इसके अलावा कई मौजूदा मंत्रियों के नाम भी इस सूची में नहीं डाले गए हैं. इस सूची में 35 से 40 मौजूदा विधायकों के नाम भी नहीं है.
वहीं शिवपाल ने अखिलेश से पहले ही 175 उम्मीदवारों के नाम की सूची सौंप दी थी और फिर अखिलेश की तरफ से लिस्ट सौंपा जाना काफी हैरान कर देने वाला था क्योंकि उम्मीदवार तय करना सपा अध्यक्ष की जिम्मेदारी है. इससे दिखता है कि सपा में मचा घमासान शांत जरूरी है लेकिन पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है.