Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनी तो हर परिवार को एक नौकरी देंगे: अमरिंदर

पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनी तो हर परिवार को एक नौकरी देंगे: अमरिंदर

पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सर्गर्मियां तेज हो रही हैं. सभी पार्टियां पंजाब की जनता को रिझाने के लिए बड़े-बड़े चुनावी वादें कर रहे हैं. इसी क्रम में कांग्रेस ने राज्य में सरकार बनने पर हर परिवार को एक नौकरी देने का वादा किया है.

Advertisement
  • December 25, 2016 8:06 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चंड़ीगढ़ : पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सर्गर्मियां तेज हो रही हैं. सभी पार्टियां पंजाब की जनता को रिझाने के लिए बड़े-बड़े चुनावी वादें कर रहे हैं. इसी क्रम में कांग्रेस ने राज्य में सरकार बनने पर हर परिवार को एक नौकरी देने का वादा किया है. 
 
 
 
2017 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए पंजाब में इस बार बेरोजगारी सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा बना हुआ है. इसी को भुनाने के लिए पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक कैंपेन लॉन्च किया है, जिसका नाम दिया गया है ‘हर घर विच कैप्टन’. इस कार्यक्रम के तहत कांग्रेस ने राज्य में सरकार बनने पर हर परिवार के एक सदस्य को 100 दिन के अंदर रोजगार देने का वादा किया है. 
 
गुलाम नबी आजाद का पीएम मोदी पर हमला, बोले- दंगा कराने वाले देश चला रहे हैं
 
बता दें कि रोजगार की उम्मीदों के चलते पूरे पंजाब से अब तक करीब 16 लाख बेरोजगार युवक-युवतियां इस कैंपेन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. वहीं इस वादे को पूरा करने के सवाल पर अमरेंद्र सिंह का कहना है कि राज्य में रोजगार की बहुत संभावनाएं हैं. अमरिंदर सिंह ने कहा सरकार आने पर पंजाब में काफी निवेश होगा और इससे नए रोजगार भी पैदा होंगे. 
 
 

Tags

Advertisement