Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Breaking : मुलायम-राहुल में बनी बात, यूपी में 78 सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस !

Breaking : मुलायम-राहुल में बनी बात, यूपी में 78 सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस !

यूपी विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच एक साथ चुनाव लड़ने को लेकर सहमति बन गई है. यूपी चुनाव में कांग्रेस 78 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

Advertisement
  • December 24, 2016 5:03 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : यूपी विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच एक साथ चुनाव लड़ने को लेकर सहमति बनी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यूपी चुनाव में कांग्रेस 78 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
 
सूत्रों का कहना है कि सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बीच हुई मीटिंग हुई जिसके बाद एक साथ चुनाव लड़ने का फैसला हुआ है. 
 
 
वहीं यह भी कहा जा रहा है कि राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) भी सपा और कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. 303 सीटों पर समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ेगी, जबकि 78 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी. वहीं आरएलडी 22 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारेगी. हालांकि इस सहमति की अभी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई, लेकिन बताया जा रहा है कि अगले सप्ताह तक इसकी घोषणा कर दी जाएगी.
 
 
बता दें कि चुनाव से पहले बीजेपी, सपा, कांग्रेस और बसपा जनता को हर संभव लुभाने की कोशिश कर रही हैं. हाल ही में यूपी सरकार की कैबिनेट राज्य की 17 पिछड़ी जातियों को SC में शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
 
 
मंजूर हुए प्रस्ताव के मुताबिक कहार, कश्यप, केवट, मल्लाह, निषाद, कुम्हार, धीवर, बिंद, बाथम, मांझी, मधुआरा, तुरहा, भर, गोंड, प्रजापति, राजभर को एससी में शामिल किया जाएगा.

Tags

Advertisement