नई दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी के गैरहाजिर होने पर विवाद छिड़ गया है. अंसारी के कार्यालय ने कहा कि उन्हें राजपथ पर हुए योग दिवस कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया था. आपको बता दें कि बीजेपी महासचिव और आरएसएस के वरिष्ठ नेता राम माधव ने उनकी गैरहाजिरी पर सवाल […]
नई दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी के गैरहाजिर होने पर विवाद छिड़ गया है. अंसारी के कार्यालय ने कहा कि उन्हें राजपथ पर हुए योग दिवस कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया था. आपको बता दें कि बीजेपी महासचिव और आरएसएस के वरिष्ठ नेता राम माधव ने उनकी गैरहाजिरी पर सवाल उठाए थे.
बीजेपी नेता माधव ने पहले ट्वीट कर अंसारी की अनुपस्थिति पर सवाल उठाए, लेकिन बाद में उन्होंने अपने ट्वीट हटाते हुए माफी मांगी और कहा कि उन्हें बाद में यह पता चला कि उपराष्ट्रपति बीमार हैं. हालांकि, उप राष्ट्रपति कार्यालय ने राम माधव के दावे को खारिज करते हुए कहा कि यह सही नहीं है कि उपराष्ट्रपति बीमार हैं. उसने यह भी कहा कि उपराष्ट्रपति उन कार्यक्रमों में शरीक होते हैं, जिनमें संबद्ध मंत्री प्रोटोकॉल के तहत उन्हें आमंत्रित करते हैं.