लखनऊ : यूपी में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजीनित पार्टियों ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में सरकार ने बड़ा फैसला लेते राज्य की 17 पिछड़ी जातियों को SC में शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
प्रस्ताव पर यूपी सरकार की कैबिनेट ने मुहर भी लगा दिया है, जिसके मुताबिक में कहार, कश्यप, केवट, मल्लाह, निषाद, कुम्हार, धीवर, बिंद, बाथम, मांझी, मधुआरा, तुरहा, भर, गोंड, प्रजापति, राजभर को एससी में शामिल किया जाएगा.
इससे पहले यूपी सरकार ने बड़ा तोहफा देते हुए सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को मंजूरी दे दी है. जिसका लाभ प्रदेश के 22 लाख कर्मचारियों और 6 लाख पेंशनधारियों को मिलेगा. इससे यूपी में सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में 15-20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है.