Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • मैनपुरी में महिला की पिटाई का मामला विधानसभा में उठाएंगी BSP और BJP

मैनपुरी में महिला की पिटाई का मामला विधानसभा में उठाएंगी BSP और BJP

मैनपुरी के किशनी में महिला की पिटाई के मामले में आज यूपी विधानसभा के हंगामेदार रहने के आसार हैं. बुधवार को भी बीजेपी और बीएसपी ने इस मुदेदे पर राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा ने इस मामले की निंदा करते हुए बसपा सुप्रीमो को अवगत कराया.

Advertisement
  • December 22, 2016 5:20 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : मैनपुरी के किशनी में महिला की पिटाई के मामले में आज यूपी विधानसभा के हंगामेदार रहने के आसार हैं. बुधवार को भी बीजेपी और बीएसपी ने इस मुदेदे पर राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा ने इस मामले की निंदा करते हुए बसपा सुप्रीमो को अवगत कराया. उस दौरान उन्होंने कहा कि बीएसपी इस मामले को गुरुवार को विधान सभा में उठाएगी और बसपा इस मामले पर पीड़िता को पूरा न्याय दिलाएगी.
 
 
बता दें कि सोमवार को यूपी के किशनी में एक महिला की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. किशनी में महिला के साथ मारपीट की घटना को बीजेपी ने भी पूरी गंभीरता से लिया है. इस मामले में जिलाध्यक्ष आलोक गुप्ता ने कहा कि जिले में महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं. प्रशासन दंबगों के सामने खामोश है. न्याय न मिला तो भाजपा खामोश नहीं रहेगी.
 
वहीं महिला की पिटाई के मामले को शासन ने गंभीरता से लिया है. डीजीपी ने बुधवार को भी इस मामले में एसपी से रिपोर्ट मांगी है.  
 
 
 

Tags

Advertisement