रांची : रांची यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की एतिहासिक जीत हुई है. एबीवीपी ने सभी 5 यूनिवर्सिटी में जीत हासिल की है. छात्र संघ की इस जीत पर झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बधाई दी है.
रांची यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन का गठबंधन हुआ था और इस गठबंधन ने झंडा भी गाड़ दिया. गठबंधन को सभी पाचों सीट पर जीत मिली है.
एबीवीपी के पवन बड़ाईक रांची छात्र संघ के अध्यक्ष चुने गए हैं, जबकि पूजा कुमारी छात्र संघ की उपाध्यक्ष बनीं हैं. एबीवीपी की ओर से राजकिशोर महतो को संयुक्त सचिव चुना गया है और आजसू छात्र संगठन के नीतेश सिंह सचिव बने हैं. वहीं आजसू के मनोज कच्छप उपसचिव निर्वाचित हुए हैं.
एबीवीपी ने जिन यूनिवर्सिटी में जीत हासिल की है, उनमें कोल्हान, सिदो-कान्हू, विनोबा भावे विश्वविद्यालय, नीलांबर-पीतांबर और रांची विश्वविद्यालय शामिल हैं. इससे पहले 20 दिसंबर को यूनिवर्सिटी कमिटी का चुनाव हुआ, जिसमें कुल 18 प्रत्याशियों शामिल हुए थे.