Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • PM मोदी के नीति आयोग पर RSS के स्वदेशी जागरण मंच की आंखें टेढ़ी

PM मोदी के नीति आयोग पर RSS के स्वदेशी जागरण मंच की आंखें टेढ़ी

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ा स्वदेशी जागरण मंच प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से बनाए गए नीति आयोग के कामों से बिल्कुल भी खुश नहीं लग रहा है. मंच ने 10 दिसम्बर को आयोग के काम-काज पर चर्चा के लिए एक सम्मलेन बुलाया हैं.

Advertisement
  • December 21, 2016 5:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ा स्वदेशी जागरण मंच प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से बनाए गए नीति आयोग के कामों से बिल्कुल भी खुश नहीं लग रहा हैं. मंच ने 10 दिसम्बर को आयोग के काम-काज पर चर्चा के लिए एक सम्मलेन बुलाया हैं.
 
स्वदेशी जागरण मंच से जुड़े अश्विनी महाजन का कहना है कि जिन उद्देश्यों के साथ नीति आयोग का निर्माण किया गया था, वह उन पर काम नहीं कर रहा हैं.
 
 
मंच के लोगों ने जीएम मस्टर्ड का उदाहरण देते हुए कहा है कि इस विषय पर नीति बनाने से पहले आयोग ने राज्यों से सही सलाह-मशविरा नहीं किया. जबकि इस विषय पर कोई भी नीति बनाने के लिए राज्यों से जरूरी सलाह लेनी चाहिए थी.
 
 
दिल्ली में 10 जनवरी को होने वाले इस सम्मलेन में शांता कुमार, मुरली मनोहर जोशी और यशवंत सिन्हा भी शरीक होंगे. ये सभी वरिष्ठ नेता पहले भी सरकार के काम करने के तरीकों की आलोचना कर चुके हैं.
 
 
मंच के पदाधिकारियों ने बताया है कि सम्मलेन में भाग लेने के लिए कुछ अर्थशास्त्रियों समेत नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविन्द पनगढ़िया और आयोग को अन्य सदस्यों को भी निमंत्रण भेज गया है. यह पहला मौका नहीं है जब संघ सरकार के काम-काज पर चर्चा के लिए कोई सम्मलेन बुला रहा हो.  
 

Tags

Advertisement