Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • बीजेपी सांसदों ने शाह से कहा- दूर हो नगदी की समस्या, नहीं तो यूपी चुनाव में लगेगा झटका

बीजेपी सांसदों ने शाह से कहा- दूर हो नगदी की समस्या, नहीं तो यूपी चुनाव में लगेगा झटका

नई दिल्ली. नोटबंदी के बाद से नगदी की समस्या से जूझ रहे लोगों की समस्याओं को देख अब बीजेपी सांसदों की धड़कनें भी तेज हो गई हैं. सूत्रों के मुताबिक नोटबंदी पर समीक्षा के लिए बुलाई गई बैठक में यूपी बीजेपी सांसदों ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से कहा है कि अगर जनवरी के मध्य तक कैश की समस्या से निजात नहीं पाया गया तो विधानसभा चुनाव में पार्टी दिक्कत में फंस सकती है.

Advertisement
  • December 16, 2016 9:15 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली.  नोटबंदी के बाद से नगदी की समस्या से जूझ रहे लोगों की समस्याओं को देख अब बीजेपी सांसदों की धड़कनें भी तेज हो गई हैं.
सूत्रों के मुताबिक नोटबंदी पर समीक्षा के लिए बुलाई गई बैठक में यूपी बीजेपी सांसदों ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से कहा है कि अगर जनवरी तक कैश की समस्या से निजात नहीं पाया गया तो विधानसभा चुनाव में पार्टी दिक्कत में फंस सकती है.
इस बैठक में यूपी से 30 सांसदों ने हिस्सा लिया था, जिन्होंने पार्टी अध्यक्ष को रिपोर्ट दी है कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पार्टी के पक्ष में अच्छा खासा उत्साह बना था लेकिन नोटबंदी के बाद से उपजी समस्याओं ने पानी फेर दिया है. इसके बाद अमित शाह ने सभी सांसदों को भरोसा दिया कि वह उनकी बात को सरकार तक पहुंचाएंगे.
हालांकि इस बैठक में अमित शाह को सभी सांसदों को निर्देश दिया है कि विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवारों का नाम तय होने से पहले वह अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा करें ताकि लोगों को इस बात की शिकायत न रहे कि उनके प्रतिनिधि क्षेत्र में दिखाई पड़ते हैं.
आपको बता दें कि सभी पार्टियां इस समय उत्तर प्रदेश सहित 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रही हैं. जिसमें यूपी विधानसभा का चुनाव सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है. विशेषज्ञों के मुताबिक यूपी विधानसभा का चुनाव ही 2019 के लोकसभा चुनाव की तस्वीर साफ करेगा.
सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से राज्य में बीजेपी के पक्ष में माहौल में बना था लेकिन नोटबंदी के बाद से जनता को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और लोगों ने केंद्र सरकार को कोसना शुरू कर दिया है.

Tags

Advertisement