Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • नीतीश कुमार से मिले हार्दिक पटेल, गुजरात में रैली करने का दिया न्योता

नीतीश कुमार से मिले हार्दिक पटेल, गुजरात में रैली करने का दिया न्योता

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पटना में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच आरक्षण पर चर्चा हुई. साथ ही हार्दिक ने नीतीश को गुजरात में युवाओं और किसानों की सभा करने के लिए भी आमंत्रित किया.

Advertisement
  • December 14, 2016 5:43 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पटना में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच आरक्षण पर चर्चा हुई. साथ ही हार्दिक ने नीतीश को गुजरात में युवाओं और किसानों की सभा करने के लिए भी आमंत्रित किया. हार्दिक पटेल ने सीएम नीतीश से मुलाकात के बाद कहा कि आंदोलन का समर्थन करने के लिए उन्होंने सीएम का आभार जताया.
 
इस मुलाकात के बाद जेडीयू के महासचिव के सी त्यागी ने कहा कि सीएम ने उनका निमंत्रण स्वीकार कर लिया है. लेकिन इन दोनों रैलियों की तिथियों को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है. हार्दिक लगातार मोदी विरोधियों से लगातार संपर्क में हैं और उनकी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अच्छे रिश्ते हैं. हाल ही में ममता ने कहा था कि जिस राज्य में लोग मुझे बुलाएंगे मैं वहां जाउंगी, हार्दिक पटेल के बुलाने पर भी जाउंगी. 
 
नीतीश से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान हार्दिक पटेल ने उन्हें राजनीति का सबसे बड़ा महानायक बताया. हार्दिक ने नीतीश द्वारा बिहार में शराबबंदी कानून लागू किए जाने की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि यह देश के लिए मिसाल बनेगा. हार्दिक ने पीएम मोदी पर ताना मारते हुए कहा कि उन्हें केवल भाषण देना आता है, देश चलाना नहीं. गुजरात में उनके राज में कोई विकास नहीं हुआ. गुजरात सरकार पर तीन लाख करोड़ का कर्जा है.

Tags

Advertisement