झांसी: केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने समाजवादी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सीएम अखिलेश अब कभी सत्ता में वापसी नहीं कर पाएंगे. उमा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी के पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनने जा रहा है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती का भी अखिलेश जैसा ही हाल होगा.
उमा भारती ने ये बात झांसी में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) युवा मोर्चा को संबोधित करते हुए कही. उमा भारती ने सपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि झांसी में फूड प्रोसेसिंग का प्लांट लगाया जा सकता है और बरुआसागर में हब बनाया जा सकता है लेकिन राज्य सरकार किसी भी काम में सहयोग नहीं कर रही है, अखिलेश सरकार को विकास से कोई लेना देना नहीं है. जिन अधिकारियों ने विकास के प्रस्तावों में रुचि दिखाई तो अखिलेश सराकर ने उनका तबादला कर दिया.
उमा भारती ने ये भी कहा कि झांसी की रानी लक्ष्मीबाई और साल 1857 की लड़ाई को लोग आज भी याद करते हैं और उन्हें महसूस करने के लिए झांसी आते हैं. उन्होंने बताया कि 18857 की लड़ाई से जुड़े स्थलों और स्मृतियों को जोड़ते हुए टूरिज्म हब बनाने का प्रयास शुरू हुआ था, मुरली मनोहर जोशी जी ने भी इसपर अपनी राय रखी थी, लेकिन राज्य सरकार का सहयोग न मिल पाने के कारण इस पर अभी तक काम नहीं शुरू हो पाया है. केंद्रीय जल संसाधन मंत्री ने कहा कि यूपी सरकार ने तय कर रखा है कि न तो वो खुद काम करेगी और ना ही दूसरी सरकार को काम करने देगी.