नई दिल्ली: पंजाब आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ा झटका दिया है. दिल्ली में कैप्टन अमरिंदर सिंह की मौजूदगी में आप के चार संस्थापक करन लखनपाल, वीके शर्मा, कर्नल इंकलाब पन्नू, भरपुर सिंह सदस्यों ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया. इस मौके पर कैप्टन अमिरेंदर सिंह ने कहा कि पंजाबियों को आम आदमी पार्टी पर भरोसा नहीं रहा.
अमिरेंदर सिंह ने दावा किया कि बीजेपी-अकलाी गठबंधन दूर-दूर तक दौड़ में नहीं है और अब असली चुनावी मुकाबला कांग्रेस और आप के बीच में होगा. लेकिन साथ में उन्होंने यह भी दावा किया कि आप का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है. पंजाब के लोगों का आम आदमी पार्टी से मोह भंग इसका अच्छा खासा सबूत है. वहीं लखनपाल का कहना है कि आप ने जिस सिद्धांत पर पंजाब में चुनाव लड़ने की बात कही थी वह उससे कोसों दूर चली गई है. पार्टी में भ्रष्टाचार का बढ़ावा मिल रहा है इसलिए हमने पार्टी को छोड़ दिया.
अमरिंदर सिंह ने कहा कि लखनपाल और उनके साथियों के आने से कांग्रेस का पंजाब चुनाव में बहुत फायदा होगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिल्ली में लोगों ने देख लिया है, और अब पंजाब में भी लोगों का मोहभंग होना शुरू हो गया है. केजरीवाल के पंजाबियों पर भरोसा नहीं है इसलिए पंजाब में चुनाव प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश और बिहार से 50 हजार लोगों को बुलाया है.
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी में पंजाब विधानसभा चुनाव पार्टी का जोर-शोर से प्रचार करेंगे साथ ही वह प्रियंका गांधी जी से अनुरोध करेंगे की वह पंजाब आकर कांग्रेस का प्रचार करें. अगर वह आईं तो ऐसा पहली बार होगा कि प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश के बाहर आकर चुनाव अभियान में हिस्सी लेंगी.