Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • राजनाथ सिंह और उनके बॉस भारत को धर्म के नाम पर बांटना चाहते हैं : राहुल गांधी

राजनाथ सिंह और उनके बॉस भारत को धर्म के नाम पर बांटना चाहते हैं : राहुल गांधी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह को निशाने पर लेते हुए कहा है कि राजनाथ जी कहते हैं कि पाकिस्तान की तरह गृह मंत्री और उनके बॉस भी भारत को मजहब के नाम पर बांटने का काम कर रहे हैं.

Advertisement
  • December 11, 2016 12:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह को निशाने पर लेते हुए कहा है कि राजनाथ जी कहते हैं कि पाकिस्तान की तरह गृह मंत्री और उनके बॉस भी भारत को मजहब के नाम पर बांटने का काम कर रहे हैं.
 
राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा, ‘हां, राजनाथ सिंह जी, पाकिस्तान तो भारत को धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश कर रहा है. आप और आपके बॉस भी तो यही कर रहे हैं.’ बता दें कि रविवार की सुबह ही जम्मू के कठुआ में आयोजित कार्यक्रम में राजनाथ सिंह ने कहा था कि पाकिस्तान को लगता है कि वह भारत को मजहब के नाम पर बांटे देगा.

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में शहीदी दिवस पर एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने पाकिस्तान को ललकारते हुए कहा वह कैसी हुकूमत है जिसमें लोग अपने आपको डरा हुआ महसूस करें और पाकिस्तान समझता है कि वह मजहब के आधार पर हमें बांट देगा, लेकिन ऐसा संभव नहीं है.

राहुल का PM मोदी पर पलटवार, कहा- एकतरफा बातों से थक गई है जनता, ईमानदारी से संसद का करें सामना

राजनाथ सिंह ने कहा कि भले ही पाकिस्तान ने चार-चार बार हिंदुस्तान के ऊपर अटैक किया, पर यहां के जवानों ने उनके दांत खट्टे कर दिए हैं. पाकिस्तान को इस हकीकत को समझना चाहिए कि आतंकवाद बहादुर लोगों का हथियार नहीं हुआ करता है. यह कायरों का हथियार होता है. करगिल वॉर में भी पाक को शिकस्त खानी पड़ी है, अब पाक समझ चुका है कि वो भारत तो सीधे पराजित नहीं कर सकता.

गृह मंत्री ने कहा कि आतंकवाद के सहारे वे चाहते हैं कि जम्मू और कश्मीर को भारत से अलग कर देंगे? आतंकवाद बहादुरों का नहीं, कायरों का हथियार होता है. अभी तो पाकिस्तान के दो टुकड़े हुए हैं. अगर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो शायद उसके 10 टुकड़े हो जाएं. करगिल वॉर के बाद अटल जी ने पाक के तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया था. लेकिन पाक ने उसके बदले दिया क्या? युद्धविराम का उल्लंघन.

Tags

Advertisement