Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • पीएम के आरोपों का विपक्ष ने किया खंडन, कहा- पीएम संसद में बोलने से बचने की कर रहे हैं कोशिश

पीएम के आरोपों का विपक्ष ने किया खंडन, कहा- पीएम संसद में बोलने से बचने की कर रहे हैं कोशिश

बनासकांठा में पीएम मोदी ने नोटंबदी के मुद्दे पर विपक्ष पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि विपक्ष उन्हें बोलने नहीं देता. पीएम के इन आरोपों का विपक्ष ने जवाब दिया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि पीएम मोदी जानते हैं कि का नोटबंदी का उनका फैसला पूरी तरह फेल से हो गया है.

Advertisement
  • December 10, 2016 10:30 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. बनासकांठा में पीएम मोदी ने नोटंबदी के मुद्दे पर विपक्ष पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि विपक्ष उन्हें बोलने नहीं देता. पीएम के इन आरोपों का विपक्ष ने जवाब दिया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि पीएम मोदी जानते हैं कि का नोटबंदी का उनका फैसला पूरी तरह फेल से हो गया है.
 
वहीं जदयू नेता शरद यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री जो भी भाषणों में बोल रहे हैं वो उन्हें सदन में आकर बोलना चाहिए. कांग्रेस ने भी पीएम के उस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया कि विपक्ष उन्हें सदन में बोलने नहीं दे रहा है. 
 
कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि विपक्ष तो चाहता है कि पीएम सदन में आकर बहस में हिस्सा लें और नोटबंदी पर बोलें. शर्मा ने कहा कि हम ये नहीं चाहते की प्रधानमंत्री सदन में आएं और स्पीच देकर चले जाएं बल्कि हम यह चाहते हैं कि वे नोटबंदी पर विपक्ष के सवालों का जवाब दें. 
 
गौरतलब है कि कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बनासकांठा में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि विपक्ष मुझे संसद में बोलने नहीं देता है इसलिए जनसभा में बोल रहा हूं. पीएम ने कहा कि वे इमानदारों के हित में काम कर रहे हैं. उन्होने विपक्ष पर संसद नहीं चलने देने का आरोप लगाया.
 
पीएम ने कहा कि संसद नहीं चलने से राष्ट्रपति भी दुखी हैं और इसीलिए उन्हें सार्वजनिक रुप से विपक्ष को टोकना पड़ा. पीएम ने कहा कि विपक्ष का झूठ टिक नहीं पाता इसीलिए वे संसद में हंगामा करते हैं. उन्होने कहा कि विपक्ष के हंगामे के वजह से ही वे संसद में बोल नहीं पा रहे हैं.
 
दूसरी तरफ सरकार की तरफ से वैंकैया नायडू ने भी विपक्ष को जवाब दिया है. नायडू ने राहुल गांधी के बयान के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आप बोलेंगे तो भूकंप आ जाएगा यह कहकर आप क्या संदेश देना चाहते हैं? उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि आप ही लोग संसद चलने नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा कि वो सरकार को डराने की कोशिश न करें.
 
 
 
 
 
 

Tags

Advertisement