Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • जेटली ने नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्ष को दी बहस की चुनौती

जेटली ने नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्ष को दी बहस की चुनौती

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज नोटबंदी पर बहस से के लिए विपक्ष को ललकारा है. इस मुद्दे पर विपक्ष ने आज फिर संसद में हंगामा किया और कार्यवाही शुरू नहीं की जा सकी.

Advertisement
  • December 7, 2016 8:37 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज नोटबंदी पर बहस से के लिए विपक्ष को ललकारा है. इस मुद्दे पर विपक्ष ने आज फिर संसद में हंगामा किया और कार्यवाही शुरू नहीं की जा सकी.

जेटली ने राज्यसभा में कहा ‘ विपक्ष बार-बार सदन की कार्यवाही को बाधित कर रहा है. अगर उसमें साहस तो मैं बहस की चुनौती देता हूं.’ वित्त मंत्री ने कहा कि सिर्फ प्रचार के लिए विपक्ष इन मुद्दों को उठा रहा है.

जेटली का कहना है कि शून्यकाल में हर दो मिनट में विपक्ष का मुद्दों को उठाना सिर्फ टेलीविजन का कवरेज पाना भर है. विपक्ष को इस बात की चिंता नहीं है कि बहस जारी हो या न हो

गौरतलब है कि नोटबंदी के फैसले के बाद से संसद का शीतकालीन सत्र हंगामे की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है. अभी तक एक दिन भी सदन की कार्यवाही नहीं हो पाई है. आज भी राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने सरकार से पूछा है कि नोटबंदी के फैसले के बाद से हुई 85 मौतों का जिम्मेदार कौन है.

वहीं बीएसपी प्रमुख मायावती, कांग्रेस, टीएमसी, लेफ्ट पार्टियों के सांसद लगातार सदन में इस फैसले का विरोध कर रहे हैं. दूसरी लोकसभा में भी मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस आम आदमी पार्टी, टीएमएसी भी कार्यवाही नहीं चलने दे रहे हैं.

Tags

Advertisement