Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • कोलकाता में 33 लाख रुपये के नए नोट के साथ बीजेपी नेता गिरफ्तार

कोलकाता में 33 लाख रुपये के नए नोट के साथ बीजेपी नेता गिरफ्तार

कोलकाता पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने 33 लाख रुपये के नए नोट के साथ बीजेपी नेता समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से नोट के साथ-साथ हथियार भी बरामद किया गया है.

Advertisement
  • December 6, 2016 5:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कोलकाता : कोलकाता पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने 33 लाख रुपये के नए नोट के साथ बीजेपी नेता समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से नोट के साथ-साथ हथियार भी बरामद किया गया है.
 
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए लोगों में बीजेपी नेता मनीष शर्मा उर्फ मनीष जोशी उर्फ चिंटू और शायन मजूमदार उर्फ बाबू, राजेश झा उर्फ राजू, लोकेश सिंह, कृष्ण मुरारी कयाल उर्फ बिल्लू, शुभम भौमिक आदि शामिल हैं.
 
इन लोगों के पास से सात फायर आर्म, 89 राउंड गोली और 33 लाख रुपये के नए नोट बरामद किए गए हैं. कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स के ज्वाइंट सीपी विशाल गर्ग के मुताबिक गुप्त जानकारी के आधार पर सभी को दुर्गापुर के महानगर से गिरफ्तार किया गया. ये सभी लोग महानगर हथियार खरीदने जा रहे थे.
 
गिरफ्तार लोगों में से अधिकतर आरोपी दुर्गापुर व आसनसोल में कोल माफिया व प्रमोटरी से जुड़े हैं. सभी को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर नौ दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

Tags

Advertisement