चेन्नई: तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं जे. जयललिता तो चली गई पर पीछे छोड़ गई अपनी करोड़ों की संपत्ति. अब सवाल ये है कि किसका-किसका हक़ है जयललिता की इस संपत्ति में कौन-कौन हैं इसके हकदार.
साल 2015 में जयललिता ने 113.73 करोड़ की संपत्ति की घोषणा की थी. सरकारी हलफनामे में उन्होंने बताया था कि उनके पास 41.63 करोड़ रुपए की चल और 72.09 करोड़ की अचल सपंत्ति है.
अपने हलफनामे में उन्होंने अपने आप को किसान बताया था. अम्मा के पास 21,280 ग्राम सोना और 1,250 किलो चांदी थी इसके साथ इसके आलावा उन्होंने पांच फार्मो में निवेश किया था. इस निवेश की कुल कीमत 27.44 करोड़ रुपए थी.
आलीशान ज़िन्दगी जीने वाली अम्मा के पास 2 टोयटा प्रेडो एसयूबी थी. जिसकी कीमत 40 लाख रुपए थी. उनके पास एक अम्बेसडर, बुलेरो जैसी अन्य छोटी गाड़ियां भी थी. अम्मा वेडा निल्यम के जिस विला में रहती थी उसकी कीमत 43.93 करोड़ रुपए हैं.
सूत्रों की माने तो जयललिता की कोडानाडु और सीरवायी की प्रॉपर्टी उनकी मित्र शशिकला को मिलेगी और पोएस गार्डेन की प्रॉपर्टी एलवरासी के बेटे विवेक को मिलेगी. हालांकि अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई हैं.