चेन्नई: जयललिता के अंतिम संस्कार की सारी रस्में अदा करने वाली शाशिकला नटराजन आखिर कौन है. अम्मा और शशिकला की दोस्ती बहुत पुरानी है. शशीकला को जयललिता का दाहिना हाथ माना जाता था.
शशिकला के पति नटराजन कडलोर जिले की कलेक्टर वीएस चंद्रलेखा के यहां पब्लिक रिलेशन अधिकारी थे. चंद्रलेखा ने ही शशिकला और जयललिता की पहली मुलाकात कराई थी.
जहां से जयललिता और शशिकला की दोस्ती की शुरुआत मानी जाती हैं. इन दोनों की दोस्ती इतनी बढ़ी कि 1988 में शशिकला अपने परिवार के साथ जयललिता के साथ उनके घर पर ही रहने लगी.
ऐसा नहीं है कि ये दोस्ती हमेशा जारी रही 1996 में चुनाव में हुई हार के बाद अम्मा और जयललिता के रिश्तों में खटास आ गई. जयललिता का मानना था कि शशिकला के परिवार वालों की खरं छवि के कारण चुनाव में उनकी हार हुई हैं.
ये दुश्मनी इतनी बढ़ गए की 2012 में जयललिता ने उनको पार्टी से बाहर कर दिया. हालांकि बाद में शशिकला की तरफ से माफ़ी मांगे जाने के बाद जयललिता ने उन्हें फिर से पार्टी में शामिल कर लिया.
आज भले ही पनीरसेल्वम तामिलनाडु के मुख्यमंत्री बन गए हो पर माना जा रहा है कि परदे की पीछे से उन्हें चलाने का काम शशिकला ही करेंगी.