Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • JDU ने किया ममता पर पलटवार, कहा- दादा ना बनें दीदी

JDU ने किया ममता पर पलटवार, कहा- दादा ना बनें दीदी

जनता दल यूनाइटेड के महासचिव के सी त्यागी ने ममता के 'गद्दारों को सबक सीखाने' वाले बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि दीदी को दादा की तरह व्यवहार नहीं करना चाहिए.

Advertisement
  • December 4, 2016 5:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: जनता दल यूनाइटेड के महासचिव के सी त्यागी ने ममता के ‘गद्दारों को सबक सीखाने’ वाले बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि दीदी को दादा की तरह व्यवहार नहीं करना चाहिए.
 
दरअसल पटना में 30 नवम्बर को नोटबंदी के खिलाफ अपने धरने में ममता ने नीतीश का नाम लिए बिना परोक्ष रूप से कहा था कि जनता गद्दारों को जरूर सबक सिखाएगी.
 
अब JDU महासचिव के सी त्यागी ने ममता पर पलटवार किया हैं. एक कार्यक्रम में उन्होंने पत्रकारों से कहा,’वो दीदी के रूप में अच्छी लगती हैं, उन्हें दादा के रूप में व्यवहार नहीं करना चाहिए’. 
 
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकार के नोटबंदी के फैसले का समर्थन किया था. बता दे कि पटना में ममता के धरने में राष्ट्रीय जनता दल शामिल हुआ था, जो की बिहार में नीतीश की गठबंधन सरकार का घटक दल हैं.
 
शनिवार को हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट के दौरान भी नीतीश ने इशारों-इशारों में ममता पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि किसी भी नेता के ज्यादा आक्रामक होने से लोगों में उसकी धारणा बदल जाती हैं. जाहिर तौर पर नीतीश का इशारा ममता बनर्जी की तरफ था. 
 

Tags

Advertisement