Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • नोटबंदी के समर्थन में नीतीश कुमार, लागू करने के तरीके से हैं खफ़ा

नोटबंदी के समर्थन में नीतीश कुमार, लागू करने के तरीके से हैं खफ़ा

बिहार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर से मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले का स्वागत किया है. हिंदुस्तान टाइम्स के लीडरशिप समिट में नीतीश कुमार ने कहा कि नोटबंदी का फैसला सही है लेकिन उसे सही तरीके से लागू नहीं किया गया.

Advertisement
  • December 3, 2016 12:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : बिहार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर से मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले का स्वागत किया है. हिंदुस्तान टाइम्स के लीडरशिप समिट में नीतीश कुमार ने कहा कि नोटबंदी का फैसला सही है लेकिन उसे सही तरीके से लागू नहीं किया गया.
 
उन्होंने कहा, ‘मैं नोटबंदी पर मोदी सरकार का समर्थन करता हूं, लेकिन नोटबंदी के नियमों को सही तरीके से लागू नहीं करने से खफा जरूर हूं. सरकार को नोटबंदी के साथ-साथ बेनामी संपत्ति रखने वालों पर भी कार्रवाई करनी चाहिए, क्योंकि केवल नोटबंदी से कालाधन वापस नहीं आने वाला है.’
 
 
नीतीश कुमार ने आगे गठबंधन के सवाल पर कहा कि बिहार में राजनीति के हालात को देखकर महागठबंधन बनाया गया था, लेकिन कुछ लोगों की आदत है कि उन्हें कुछ अच्छा लगता ही नहीं है. वहीं उन्होंने बिहार सरकार की तारीफ में कहा कि सरकार ने बिहार के लोगों के लिए पानी, बिजली, सड़क और रोजगार का इंतजाम किया. शराबबंदी की.
 
उन्होंने कहा कि बिहार के लोग शराबंदी से बेहद खुश हैं. बिहार के लोगों ने सरकार के शराबंदी फैसले का स्वागत किया है. कालाधन का सबसे बड़ा स्रोत शराब है.

Tags

Advertisement