मुम्बई: JNU छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका के नवविर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से बेहतर बताया हैं.
कन्हैया ने ये बात मुम्बई में टाइम लिटफेस्ट के दौरान कही. वह यहां अपनी किताब ‘फ्रॉम बिहार टू तिहाड़’ के पैनल डिस्कशन में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा,’हो सकता है कि हमारे नरेंद्र मोदी से तमाम मतभेद हों, इसके बावजूद मोदी ट्रंप से बेहतर हैं. दुनियाभर में अधिनायकवादी भावना बढ़ी है और अगर आप देखें कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जिस तरह की भाषा इस्तेमाल हुआ है, प्रवासियों और महिलाओं के खिलाफ अभूतपूर्व बयान दिए गए’.
अपने डिस्कशन में उन्होंने अफ्रीकी-अमेरिकी नेता मार्टिन लूथर किंग का उद्धरण देते हुआ कहा,’बुरे लोग इसलिए नहीं चिल्लाते कि वे शक्तिशाली हैं, बल्कि वे इसलिए चिल्लाते हैं क्योंकि अच्छे लोग खामोश रहते है’.
JNU से लापता छात्र नजीब अहमद के सवाल पर उन्होंने कहा कि काम ना कर के जनता का ध्यान मुद्दों से भटका रही हैं. गौरतलब है कि कन्हैया पर JNU में राष्ट्रविरोधी नारेबाजी के मामले में देशद्रोह का आरोप लगा था.