मुरादाबाद की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नोटबंदी के मुद्दे पर कई विपक्षियों पर जमकर तीर चलाए हैं. उन्होंने कहा लोग मेरे ऊपर आरोप लगा रहे हैं. लेकिन मैं तो गरीबों के लिए लड़ाई लड़ रहा हूं. मुझे क्या है मैं तो फकीर आदमी हूं, झोला लेकर निकल जाउंगा.
नई दिल्ली. मुरादाबाद की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नोटबंदी के मुद्दे पर कई विपक्षियों पर जमकर तीर चलाए हैं. उन्होंने कहा लोग मेरे ऊपर आरोप लगा रहे हैं. लेकिन मैं तो गरीबों के लिए लड़ाई लड़ रहा हूं. मुझे क्या है मैं तो फकीर आदमी हूं, झोला लेकर निकल जाउंगा.
पीएम मोदी की बड़ी बातें
1- जन-धन खाते में जमा हो रहे पैसा उसी का हो जाएगा जिसके नाम का खाता होगा. किसी को डरने की जरूरत नहीं है. आज अमीर-गरीबों के घर कतार लगाकर खड़े हैं कि उनका पैसा खाते में डाल लो.
2- भ्रष्टाचार ने गरीबों का हक छीना है, हमने भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए कदम उठाया है पिछली सरकार में नोटों के बंडल छपते थे और ये कहां जाते थे, सबको पता है.
3- हम तो फकीर हैं झोला लेकर निकल पड़ेंगे, बैंको का राष्ट्रीयकरण होने के बाद भी गरीबों को बैंक में नहीं जाने को मिलता था और ना ही उनके अकाउंट थे लेकिन हमने हालात बदले हैं.
4- मैं हैरान हूं कि गरीबों का हक देने वाले को हिसाब देना पड़ रहा है. अब लोग गरीबों को जनधन खाते में पैसा डालने के लिए बरगला रहे हैं.
I am fighting this war for you, what will those accusing me do? I am a fakir; will exit with my little belongings, says PM Modi in Moradabad pic.twitter.com/NRL1bz94hQ
— ANI UP (@ANINewsUP) December 3, 2016
5- हमारे इरादे नेक हैं इसलिए बैंकों की लाइन में लगी जनता भी तकलीफ झेल रही है. मैं ऐसे देशवासियों के त्याग को बेकार नहीं जाने दूंगा.
6- आज कल लोग मोदी-मोदी कर रहे हैं, पहले मनी-मनी बोलते थे. मैं दिमाग लगा रहा हूं कि गरीबों के खाते में जमा पैसा उन्हीं के पास रहे.