Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • अमर सिंह को पार्टी से निकालने के सवाल पर बोले अखिलेश, अगर मैं पार्टी अध्यक्ष होता तो ये सुझाव जरूर देता

अमर सिंह को पार्टी से निकालने के सवाल पर बोले अखिलेश, अगर मैं पार्टी अध्यक्ष होता तो ये सुझाव जरूर देता

उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अमर सिंह का नाम लिए बगैर उन पर कई तीखे वार किए. उन्होंने कहा कि राजनीति कहती है कि जो आपको पार्टी से हटाना चाहे, आप उसे पार्टी से बाहर कर दें.

Advertisement
  • December 2, 2016 1:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अमर सिंह का नाम लिए बगैर उन पर कई तीखे वार किए. उन्होंने कहा कि राजनीति कहती है कि जो आपको पार्टी से हटाना चाहे, आप उसे पार्टी से बाहर कर दें.
 
यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में मौजूद थे. जहां उन्होंने समाजवादी पार्टी में हुए घमासान पर कई सवालों के जवाब दिए. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अमर सिंह को पार्टी में चाहते है तो उन्होंने कहा कि मैं इस बात पर फैसला नहीं कर सकता कि कौन पार्टी में रहे या नहीं. मैं पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष नहीं हूं.
 
हालांकि उन्होंने इशारों-इशारों में ये कहा कि अगर मैं समाजवादी पार्टी का अध्यक्ष होता तो ये सुझाव(पार्टी से निकालने) जरूर देता. उन्होंने कहा कि अगर मुझे तलवार दे रहे है तो तैयार रहिए वो चलेगी भी.
 
अखिलेश से जब पूछा गया कि अमर सिंह भी यूपी के सीएम उम्मीदवार हो सकते हैं? तो उन्होंने कहा कि यह उनका बड़ा सपना है. वैसे चुनाव के बाद सीएम कौन होगा इस बात का फैसला सभी विधायक मिलकर करेंगे. अखिलेश से जब पूछा गया की क्या कभी उन्होंने राजनीति छोड़ने पर विचार किया हैं. तो उन्होंने कहा कि अब इस मुकाम पर पहुंच कर मैं राजनीति छोड़कर क्या करुंगा. 

Tags

Advertisement