पणजी : गोवा के कला और संस्कृति मंत्री दयानंद मांड्रेकर ने महिलाओं को लेकर ऐसा बयान दे दिया है जिसकी वजह से उन्हें कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. मांड्रेकर ने महिलाओं को लेकर बयान दिया था कि महिलाएं टीवी सीरियल्स देखने में इतना डूब जाती हैं कि उन्हें अपने पति का भी ध्यान नहीं रहता है.
मांड्रेकर ने कहा कि महिलाएं शाम होते ही टीवी सीरियल्स देखने बैठ जाती हैं और दिनभर से थका हुआ पति जब ऑफिस से घर आता है तो उसे एक कप चाय भी नहीं देती हैं. उन्होंने यह बात गोवा की राजधानी पणजी में कला और संस्कृति मंत्रालय की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में कही.
कांग्रेस ने की आलोचना
उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने टीवी सीरियल्स को अपने पति से ज्यादा महत्व देती हैं. मांड्रेकर के इस बयान की वजह से उनकी काफी किरकिरी हो रही है. कांग्रेस ने इस बयान को लेकर कहा है कि यह मांड्रेकर की खाप मानसिकता दर्शाता है.
कांग्रेस की ओर से कहा गया कि इस बयान से साफ पता चलता है कि बीजेपी महिलाओं को लेकर क्या मानसिकता रखती है. इतना ही नहीं कांग्रेस ने यह भी कहा है कि यह बात केवल महिलाओं को नीचा दिखाने के लिए कही गई है.