Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • ‘दोनों बुआ की किच-किच पर विकास के पापा मौन हैं’

‘दोनों बुआ की किच-किच पर विकास के पापा मौन हैं’

फेमा उल्लंघन के मामले में फंसे पूर्व IPL कमिश्नर ललित मोदी की मदद करने के लिए विवादों में आईं रक्षा मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर अब आम आदमी पार्टी नेता कुमार विश्वास ने भी चुटकी ली है. कुमार ने ट्वीट कर कहा है कि दोनों बुआ( सुषमा-वसुंधरा) की किच-किच पर विकास के पापा (पीएम मोदी) मौन हैं. ये "ललित-कला" का श्रेष्ठ उदहारण है.भक्तो शुरू हो जाओ.

Advertisement
  • June 17, 2015 7:04 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. फेमा उल्लंघन के मामले में फंसे पूर्व IPL कमिश्नर ललित मोदी की मदद करने के लिए विवादों में आईं रक्षा मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर अब आम आदमी पार्टी नेता कुमार विश्वास ने भी चुटकी ली है. कुमार ने ट्वीट कर कहा है कि दोनों बुआ( सुषमा-वसुंधरा) की किच-किच पर विकास के पापा (पीएम मोदी) मौन हैं. ये “ललित-कला” का श्रेष्ठ उदहारण है.भक्तो शुरू हो जाओ.

 

इससे पहले भी आम आदमी पार्टी ने इसे लेकर सवाल उठाए थे और सुषमा से स्थिति साफ करने को कहा था. आप नेता कुमार विश्वास ने कहा था कि सुषमा स्वराज ने इसकी सूचना किसी को क्यों नहीं दी. कहा जा रहा है कि मानवीय आधार पर ये किया गया है, तो क्या देश के अन्य भगोड़ों के साथ भी सरकार ऐसा ही व्यवहार रखेगी. झूठ बोला गया है कि पत्नी के इलाज के लिए समय ज़रूरत है.

Tags

Advertisement