पटना : नोटबंदी पर मोदी सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर है. इसी बीच आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी से ट्वीट करके पूछा है कि खाते में 15 लाख कब आएंगे, काहे जनता को बुड़बक बना रहे हो.
लालू ने अपने ट्वीट में कहा, ‘अरे मोदी जी, ईधर-उधर, ऊपर-नीचे बहुत बतिया चुके, ई बताओ 15 लाख कब आयेगा? काहे जनता को बुड़बक बना रहे हो.’ इस ट्वीट को लालू यादव के ट्विटर अकाउंट पर पिन टू टॉप भी किया गया है.
इससे पहले भी लालू यादव ट्वीट करके नोटबंदी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध कर चुके हैं. इससे पहले लालू ने ट्वीट करके कहा था, ‘ये तो गजबे आदमी हैं. चुनाव के वक्त ही रिश्तेदारी निकलता है. क्या दूसरे राज्यों से पानी का रिश्ता है? देश के पीएम हो, भूल क्यों जाते हो.’
लालू ने 25 नवंबर को भी एक ट्वीट करके कहा था कि पीएम मोदी पीएम मोदी देश के ‘अंकल पोड्जर’ हैं. उन्होने कहा, ‘मोदी जी देश के ‘अंकल पोड्जर’ है. जो किसी काम को आरंभ करते हैं, लेकिन अंत में वह काम बुरी तरह बिगड़ जाता है. फिर दोष औरों को देते हैं.’