पहले मैं भी मोदी जी को ईमानदार समझता था : केजरीवाल

नोटबंदी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोस रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मेरठ में कहा कि पहल वह भी मोदी को ईमानदार समझते थे लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं हैं. केजरीवाल ने मोदी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Advertisement
पहले मैं भी मोदी जी को ईमानदार समझता था : केजरीवाल

Admin

  • December 1, 2016 10:38 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मेरठ :  नोटबंदी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोस रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मेरठ में कहा कि पहल वह भी मोदी को ईमानदार समझते थे लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं हैं. केजरीवाल ने मोदी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
 
1- मेरठ पहुंचे केजरीवाल ने कहा ‘ मैं आज मैं वोट मांगने नहीं आया हूं. इस देश को बचाने का निवेदन करने आया हूं. ये कालाधन खत्म करने की स्कीम नहीं है, ये सफेद करने की स्कीम है, मोदी जी अपने मित्रों को फायदा पहुंचा रहे हैं.’
2- जो भी लोग लाइन में लगे हैं वह आज मोदी जी को गालियां दे रहे हैं. 
3- सरकार धीरे-धीरे कालेधन को सफेद कर रही है. जो लाइन में लगा वह ईमानदार आदमी हैं.
4- कोई भी पूंजीपति लाइन में नहीं लगा है. 
5- नोटबंदी के पीछे 8 लाख करोड़ का घोटाला है.
6- मोदीजी की बड़े-बड़े लोगों से दोस्ती है. उन लोगों के लोन उन्होंने माफ कर दिए हैं. 
7- सुप्रीमकोर्ट ने भी इन लोगों की लिस्ट मांगी है लेकिन केंद्र सरकार बहाना बना रही है.
8- मोदीजी ने 1 लाख 14 हजार करोड़ का लोन माफ किया है. जिसकी वजह से कई बैंक खाली हो गए हैं.
9- बीजेपी के लोगों ने अपने कालेधन से पूरे देश में जमीनें खरीद ली हैं. अपने मित्रों और लोगों का काला धन सफेद करके यह फैसला लागू कर दिया गया है. 
10- आम जनता जो पैसा जमा कर रही है उससे अब 31 दिसंबर के बाद पूंजीपतियों को लोन दिया जाएगा.
11- मेरे खिलाफ इस समय 24 केस चल रहे हैं. मैं इनसे नहीं डरता. मैं जो बोल रहा हूं उसको मोदीजी के लोग सुन रहे होंगे. सबसे अपील है कि मेर भाषण की रिकॉ़र्डिंग सबको सुनाएं. 
 

Tags

Advertisement