नई दिल्ली. बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने नोटबंदी के फैसले पर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव में हार की डर से यह फैसला लिया गया है.
न्यूज चैनल आज तक से बातचीत में मायावती ने कहा कि नोटबंदी के फैसले से सबसे ज्यादा गरीब परेशान हैं. आपको बता दें कि नोटबंदी के फैसले पर बसपा प्रमुख पहले दिन से ही केंद्र सरकार का विरोध कर रही हैं.
इससे पहले उन्होंने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री ने अपने खास पूंजीपति दोस्तों और नेताओं कोे पहले ही इस फैसले के बारे में बता दिया था और अगले 100 सालों तक के लिए कालेधन को सफेद कर लिया है.
गौरतलब है कि मायवती के अलावा ममता बनर्जी, कांग्रेस और अरविंद केजरीवाल भी नोटबंदी का पुरजोर कर रहे हैं. आज भी विपक्ष ने सदन को नहीं चलने दिया है.
हालांकि नोटबंदी पर विपक्ष के सुर एक नही हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही दिन से इसका समर्थन कर रहे हैं.
वहीं मंगलवार को नीतीश से मिलने के बाद आरजे़डी अध्यक्ष लालू यादव के तेवर भी थोड़े शांत दिख रहे हैं लेकिन ट्विट कर उन्होंने प्रधानमंत्री से पूछा है कि 15 लाख लोगों के खाते में कब तक आएंगे.
तिरुपति बालाजी मंदिर के पास सिदरा में संदिग्ध विस्फोटक (आईईडी) की सूचना के बाद सुरक्षा…
स्वरा भास्कर ने अपने पति की इस करारी हार पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। स्वरा…
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…