Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • ‘नोटबंदी के विरोध में पूरा विपक्ष एकजुट, केवल JDU ने रखा दोहरा रवैया’

‘नोटबंदी के विरोध में पूरा विपक्ष एकजुट, केवल JDU ने रखा दोहरा रवैया’

कालेधन पर रोक लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले के विरोध में विपक्ष की कुछ पार्टियां भारत बंद कर रही हैं तो कुछ पार्टियां जन आक्रोश दिवस मना रही हैं, लेकिन जेडीयू ने भारत बंद पर समर्थन न देने की बात कही है.

Advertisement
  • November 28, 2016 5:13 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. कालेधन पर रोक लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले के विरोध में विपक्ष की कुछ पार्टियां भारत बंद कर रही हैं तो कुछ पार्टियां जन आक्रोश दिवस मना रही हैं, लेकिन जेडीयू ने भारत बंद पर समर्थन न देने की बात कही है.
 
 
जेडीयू के स्टैंड पर समाजवादी पार्टी नेता नरेश अग्रवाल ने कहा है कि नोटबंदी के विरोध में पूरा विपक्ष एकजुट है, केवल जेडीयू ने दोहरा स्टैंड बरकरार रखा है. 
 
 
नोटबंदी का आज 20वां दिन है. इस फैसले के विरोध में वामपंथी दल आज भारत बंद का समर्थन कर रहे हैं तो वहीं अब इस बंद में दिल्ली के 10 ट्रेड यूनियन भी शामिल हो गए हैं. 
 
 
हालांकि कांग्रेस, टीएमसी, जेडीयू, एसपी, बीएसपी इस बंद में शामिल नहीं हो रहे हैं. कांग्रेस नोटबंदी विरोध में जन आक्रोश रैली कर रही है. 
 
 
जेडीयू प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले ही कहा था कि उनकी पार्टी भारत बंद में शामिल नहीं होगी. आज कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने भी कहा कि कांग्रेस भारत बंद का समर्थन नहीं करती है, क्योंकि इससे जनता को परेशानी होगी, लेकिन कांग्रेस जन आक्रोश दिवस मना रही है.

Tags

Advertisement