Live : सदन में नरेश अग्रवाल का आपत्तिजनक बयान- ‘सरकारी दलाल’ सदन को नहीं चलने दे रहे

कालेधन पर रोक लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले का विपक्ष लगातार विरोध कर रही है. नोटबंदी पर विरोध प्रदर्शन के लिए आज विपक्ष भारत बंद और आक्रोश दिवस मना रहा है.

Advertisement
Live : सदन में नरेश अग्रवाल का आपत्तिजनक बयान- ‘सरकारी दलाल’ सदन को नहीं चलने दे रहे

Admin

  • November 28, 2016 3:48 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. पूरे देश में विपक्ष का नोट बंदी के खिलाफ ‘भारत बंद’ और ‘जनाक्रोश दिवस’ शुरू हो गया है. हालांकि इस मामले में विपक्ष एक मंच में नहीं आ सका है.  लेफ्ट पार्टियों ने भारत बंद का ऐलान किया है जबकि कांग्रेस, टीएमसी, आरजेडी, डीएमके जनाक्रोश दिवस मना रहे हैं.  
 
अब तक क्या हुआ
-सपा के राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने सदन में आपत्ति जनक बयान- ‘सरकारी दलाल’ संसद को नहीं चलने दे रहे हैं. एनडीए सांसदों ने उनसे माफी मांगने को कहा है. अग्रवाल के बयान को राज्यसभा की कार्यवाही से हटा दिया गया है.
 
-ममता बनर्जी ने कहा मोेदी भगवान की तरह आए और नोटबंदी का ऐलान कर दिया.

-नोट बंदी का विरोध कर रहे डीएमके नेता एमके स्टालिन को कार्यकर्ताओं के साथ चेन्नई में हिरासत में लिया गया है. हिरासत में ले लिया गया है.

-वहीं जम्मू में भी कुछ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है.
 

-गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नोटबंदी के मुद्दे पर सदन में बयान देंगे.
 
-इलाहाबाद में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोकी है. हालांकि सपा और बीएसपी ने इन प्रदर्शनों को सांकेतिक समर्थन दिया है.
 
-बिहार के सीएम और जेडीयू नेता नीतीश कुमार ने नोटबंदी के खिलाफ किसी भी प्रदर्शन को समर्थन देने से मना कर दिया है.
 
 

 

Tags

Advertisement