नई दिल्ली. पूरे देश में विपक्ष का नोट बंदी के खिलाफ ‘भारत बंद’ और ‘जनाक्रोश दिवस’ शुरू हो गया है. हालांकि इस मामले में विपक्ष एक मंच में नहीं आ सका है. लेफ्ट पार्टियों ने भारत बंद का ऐलान किया है जबकि कांग्रेस, टीएमसी, आरजेडी, डीएमके जनाक्रोश दिवस मना रहे हैं.
अब तक क्या हुआ
-सपा के राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने सदन में आपत्ति जनक बयान- ‘सरकारी दलाल’ संसद को नहीं चलने दे रहे हैं. एनडीए सांसदों ने उनसे माफी मांगने को कहा है. अग्रवाल के बयान को राज्यसभा की कार्यवाही से हटा दिया गया है.
-ममता बनर्जी ने कहा मोेदी भगवान की तरह आए और नोटबंदी का ऐलान कर दिया.
-नोट बंदी का विरोध कर रहे डीएमके नेता एमके स्टालिन को कार्यकर्ताओं के साथ चेन्नई में हिरासत में लिया गया है. हिरासत में ले लिया गया है.
-वहीं जम्मू में भी कुछ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है.
-गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नोटबंदी के मुद्दे पर सदन में बयान देंगे.
-इलाहाबाद में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोकी है. हालांकि सपा और बीएसपी ने इन प्रदर्शनों को सांकेतिक समर्थन दिया है.
-बिहार के सीएम और जेडीयू नेता नीतीश कुमार ने नोटबंदी के खिलाफ किसी भी प्रदर्शन को समर्थन देने से मना कर दिया है.