Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • ‘बाल नरेंद्र’ के बाद अब मुलायम के जीवन पर छपी कॉमिक्स

‘बाल नरेंद्र’ के बाद अब मुलायम के जीवन पर छपी कॉमिक्स

यूपी में जैसे-जैसे चुनाव पास आ रहे है. प्रदेश की राजनीति पर उसका रंग चढ़ता दिख रहा है. नरेंद्र मोदी के बाद अब मुलायम सिंह यादव के जीवन पर छपी एक कॉमिक्स रिलीज हुई हैं.

Advertisement
  • November 26, 2016 5:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ: यूपी में जैसे-जैसे चुनाव पास आ रहे है. प्रदेश की राजनीति पर उसका रंग चढ़ता दिख रहा है. नरेंद्र मोदी के बाद अब मुलायम सिंह यादव के जीवन पर छपी एक कॉमिक्स रिलीज हुई हैं.
 
इस कॉमिक्स का नाम है ‘एक गरीब परवर, रहम दिल नेता के संघर्ष की कहानी’. इस कॉमिक्स को छापने वाली समाजवादी पार्टी की राष्ट्रिय सचिव डॉ. सोनया शर्मा हैं. इस कॉमिक्स में मुलायम सिंह के बचपन से लेकर समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश की सत्ता तक पहुंचाने की कहानी को दिखाया गया हैं.
 
इस कॉमिक्स की शुरुआत मुलायम के पैतृक गांव सैफई से होती है, इसमें बताया गया है कि मुलायम के जन्म के तुरंत बाद एक साधु उनके घर आये और मुलायम को देखते ही उन्होंने कहा की ये लड़का एक दिन बहुत बड़ा आदमी बनेगा।
 
कॉमिक्स में उनके पहलवानी के दिनों की तस्वीरें भी दिखाई गई हैं. इसमें बताया गया है मुलायम बचपन से जातिवाद के विरोधी थे और उन्होंने अपने गांव में दलितों के साथ होली भी खेलीं. कॉमिक्स में कुल 12 तास्वीरें ऐसी भी है जो बाबरी मस्जिद मुद्दे पर उनके बीजेपी के साथ संघर्ष की कहानी को भी दिखाती हैं.
 
कॉमिक्स में इमरजेंसी के दिनों की बातें भी बताई गयी है. समाजवादी पार्टी इस चुनाव में इस कॉमिक्स बुक को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा कर चुनावी माइलेज लेना चाहती हैं.

Tags

Advertisement