Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • नोटबंदी पर नीतीश ने फिर की PM की तारीफ, कहा- अब बेनामी संपत्ति पर ध्यान दें

नोटबंदी पर नीतीश ने फिर की PM की तारीफ, कहा- अब बेनामी संपत्ति पर ध्यान दें

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले की एक बार फिर तारीफ की है. उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा है कि नोटबंदी ठीक है, सही है, लेकिन सिर्फ नोटबंदी से ही काम नहीं चलेगा.

Advertisement
  • November 26, 2016 8:45 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले की एक बार फिर तारीफ की है. उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा है कि नोटबंदी ठीक है, सही है, लेकिन सिर्फ नोटबंदी से ही काम नहीं चलेगा.
 
नीतीश कुमार ने कहा, ‘हम नोटबंदी के फैसले के साथ हैं, नोटबंदी ठीक है, लेकिन सिर्फ नोटबंदी से काम नहीं चलेगा, हम आग्रह करते हैं कि इसके साथ अब बेनामी संपत्ति को भी हिट किया जाए.
 
शराबबंदी पर भी नीतीश ने बात करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार को नोटबंदी के साथ-साथ बेनामी संपत्ति और शराबबंदी को भी हिट करना चाहिए, क्योंकि यह कालेधन का प्राथमिक सोर्स हैं.
 
इसके अलावा नीतीश कुमार ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात करने की अटकलों को भी खारिज कर दिया है. बता दें कि पहले कहा जा रहा था कि बिहार के मुख्यमंत्री एक बार फिर बीजेपी से गठबंधन कर सकते हैं. 
 
बता दें कि इससे पहले भी नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री के फैसले का समर्थन करते हुए कहा था कि वे इस फैसले के हिमायती हैं, इससे दो नंबर के जाली नोट अपने आप बंद हो जाएंगे. 
 
हालांकि नीतीश ने इससे पहले भी बेनामी संपत्ति पर अपनी राय रखी थी. उन्होंने कहा था, ‘कुछ लोगों के पास बेनाम संपत्ति है, इस पर भी नजर रखी जाए और केंद्र सरकार को उस पर भी जल्द से जल्द हमला करना चाहिए.’

 

Tags

Advertisement