Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • फारूख अब्दुल्ला के बिगड़े बोल, कहा- PoK क्या भारत के बाप का है ?

फारूख अब्दुल्ला के बिगड़े बोल, कहा- PoK क्या भारत के बाप का है ?

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूख अब्दुल्ला ने पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर पर भारतीय दावे को लेकर एक विवादित बयान देते हुए कहा है कि क्या पीओके भारत के बाप का है.

Advertisement
  • November 25, 2016 2:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूख अब्दुल्ला ने पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर पर भारतीय दावे को लेकर एक विवादित बयान देते हुए कहा है कि क्या पीओके भारत के बाप का है.
 
कश्मीर की चेनाब घाटी में एक सभा को संबोधित करते हुए फारूख ने कहा, “पाकिस्तान इस मसले का एक पक्ष है जिसे भारत सरकार ने भी माना है. पीओके इस समय पाकिस्तान के कब्जे में है. क्या ये तुम्हारे बाप का है. ये भारत की जागीर नहीं है कि बाप-दादा से मिले जायदाद की तरह उस पर हक जताओ.”
 
फारूख के साथ मंच पर उनके बेटे और राज्य के सीएम रह चुके उमर अब्दुल्ला भी मौजूद थे. फारूख ने कहा कि भारत सरकार के पास इसके सिवा और कोई चारा नहीं है कि वो पाकिस्तान से इस मसले पर बातचीत शुरू करे जिससे अत्याचार झेल रहे लोगों का दुख खत्म हो.
 
फारूख ने सीमा पर लगातार फायरिंग और सीजफायर उल्लंघन का जिक्र करते हुए कहा कि जंग किसी भी समस्या का समाधान नहीं हो सकता, बातचीत से ही हल निकलेगा. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी दोनों तरफ के कश्मीर को स्वायत्तता देने की वकालत करती है और चाहती है कि भारत-पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा को सॉफ्ट बॉर्डर में बदल दिया जाए.

Tags

Advertisement