Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • कहां गई बीजेपी की नैतिकता, सुषमा मामले पर PM चुप क्यों ?

कहां गई बीजेपी की नैतिकता, सुषमा मामले पर PM चुप क्यों ?

नई दिल्ली. पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी प्रकरण विवाद में एक बार फिर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने मोदी सरकार पर हमला किया है. इस मामले में उन्होंने मंगलवार सुबह ट्वीट करके प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने ट्वीट किया कि इस मामले में मोदी को साहस दिखाना चाहिए और कुछ करके दिखाना चाहिए. यदि ऐसा नहीं हुआ तो यह एक बार फिर पीएम मोदी का यू टर्न होगा.

Advertisement
  • June 16, 2015 5:30 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी प्रकरण विवाद में एक बार फिर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने मोदी सरकार पर हमला किया है. इस मामले में उन्होंने मंगलवार सुबह ट्वीट करके प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने ट्वीट किया कि इस मामले में मोदी को साहस दिखाना चाहिए और कुछ करके दिखाना चाहिए. यदि ऐसा नहीं हुआ तो यह एक बार फिर पीएम मोदी का यू टर्न होगा.

Why PM and FM quiet in Sushma Swaraj case ? They are two people who should clarify what is the legal position.

— digvijaya singh (@digvijaya_28) June 16, 2015

दिग्विजय ने पूछा है, ‘आखिर पीएम और वित्त मंत्री सुषमा स्वराज के केस में खामोश क्यों ? दोनों लोगों को कानूनी स्थिति साफ करनी चाहिए. क्या ये विवाद बीसीसीआई के झगड़े का नतीजा है ? बीजेपी के कीर्ति आजाद जिस आस्तीन के सांप की बात कर रहे हैं, वो कौन है ? दिग्विजय सिंह ने पूछा है, ‘पीएम या वित्त मंत्री बताएं, ललित मोदी भगोड़े हैं या नहीं ? उनके खिलाफ रेड/ब्लू कॉर्नर नोटिस है या नहीं ? 

मोदी विवाद पर पीएम ने ठुकराया सुषमा के इस्तीफे की पेशकश

इसके अलावा दिग्विजय ने ये सवाल भी किया है, ‘क्या ललित मोदी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के टिकटों के बंटवारे में अरुण जेटली पर भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगाए थे ?

‘सुषमा सिर्फ छोटा प्यादा, ललित मोदी के पीछे पीएम मोदी खड़े हैं’

 

Tags

Advertisement