Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • पीएम मोदी को खुश करने को संसद के बाहर टहल रहे हैं यूपी के ‘बबुआ’: मायावती

पीएम मोदी को खुश करने को संसद के बाहर टहल रहे हैं यूपी के ‘बबुआ’: मायावती

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को 'बबुआ' की संज्ञा देते हुए निशाना साधा है. मायावती ने कहा कि वो नोटबंदी के मुद्दे पर जनता की सुनने की बजाए पीएम मोदी को खुश करने में लगे हैं.

Advertisement
  • November 24, 2016 12:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को ‘बबुआ’ की संज्ञा देते हुए निशाना साधा है. मायावती ने कहा कि वो नोटबंदी के मुद्दे पर जनता की सुनने की बजाए पीएम मोदी को खुश करने में लगे हैं. 
 
मायावती ने कहा कि नोटबंदी से यूपी की जनता परेशान है और सपा मुखिया के बबुआ जो प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं प्रधानमंत्री को खुश करने के लिए पुलिस के जरिए लोगों पर लाठीचार्ज करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि नोटबंदी के जरिए जनता पर केंद्र सरकार की मार पड़ ही रही है दूसरी ओर उत्तर प्रदेश का बुरा हाल भी आपने देखा है. वहां पुलिस प्रशासन सरकार के कंट्रोल में नहीं है. 
 
बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने कहा कि प्रधानमंत्री को खुश करने के लिए अखिलेश यादव लोगों पर लाठीचार्ज करा रहे हैं. यूपी के सीएम पुलिस का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. सपा का बबुआ लाठीचार्ज प्रदेश के बजाय संसद में टहल रहा है.
 
उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को इस समय उत्तर प्रदेश में होना चाहिए जनता की परेशानी सुननी चाहिए. लेकिन उनको लग रहा है कि वो सत्ता से बाहर जा रहे हैं इसीलिए हर दरवाजे पर जा रहे हैं. 

Tags

Advertisement