बिहारशरीफ. नोटबंदी पर सरकार भले ही खुद की पीठ थपथपाने से पीछे नहीं हट रही, पर आम जनता से लेकर देश के नेता भी इसका पुरजोर विरोध कर रहे हैं. रोज नए नए तरीकों से नोटबंदी का विरोध किया जा रहा है.
इस क्रम में मधेपुरा से सांसद और जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने भी अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया. बिहार के नालंदा जिले के बिहारशरीफ में पप्पू यादव सब्जी बेचते नजर आए!
जी हां सांसद साहब तक सड़क पर आ गए. पप्पू यादव नोटबंदी के खिलाफ सड़क पर सब्जी की टोकरी लेकर निकले थे. बिहारशरीफ के कल्याणपुर मुहल्ले में सांसद ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि देश में नेता सबसे बड़ा चोर हैं. इनके बाद दूसरे नंबर पर बाबा और धर्मगुरु आते हैं. तीसरा नंबर ब्यूरोक्रेट्स का है. इन सभी को देश के उद्योगपति और पूंजीपति चोर बनाते हैं.
पप्पू यादव ने आगे कहा कि- राजनीति और बाबाओं के पास किसके पैसे लगे हैं सरकार को इसका पता लगाना चाहिए. इनके पास देश के बजट से भी ज्यादा पैसा है और ये सब कालाधन है.
सरकार पहले बड़े नोटों को पूरी तरह से बैन करे
पप्पू यादव ने सलाह देते हुए कहा कि- सरकार सबसे पहले बड़े नोटों को पूरी तरह से बैन करे और इसके बाद पांच सौ से कम का नोट निकाले. हालांकि नेता जी यहीं नहीं रुके और उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मजदूरों की परेशानी कम नहीं होगी तो वे बिहार बंद करेंगे.
नोटबैन पर सरकार पर जमकर किया हमला
केंद्र सरकार के 1000-500 के पुराने नोट बैन किए जाने के फैसले को लेकर पप्पू यादव ने केंद्र पर जम कर हमला बोला. कहा- नोट बंदी के कारण आम जनता, मजदूर और किसानों को हो रही परेशानी को दूर नहीं किया गया तो उनकी पार्टी सड़क पर उतरकर बिहार को बंद कराएगी और संसद में भी इसका पुरजोर विरोध करेगी.
यादव ने माथे पर गोभी और लौकी से भरी टोकरी को लेकर बताया कि उन्होंने इसे बिहारशरीफ के किसानों से लिया है. किसान उन्हें फ्री में सब्जियां देने को तैयार थे. किसानों की हालत खास्ता हो गई है. सब्जियों पर उनका लागत साढ़े चार-पांच रुपए का आता है. लेकिन मजबूरी में गरीब किसान एक दो रुपए में गोभी और कद्दू जैसी सब्जियां बेचने को तैयार हैं.