नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व प्रमुख ललित मोदी के साथ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निकटता पर विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने सुषमा पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा, ‘सुषमा सिर्फ छोटा प्यादा हैं, ललित मोदी के पीछे पीएम मोदी खड़े हैं.’
पुर्तगाल जाने के लिए दस्तावेज उपलब्ध कराने में मोदी की मदद करने को लेकर पर सुषमा पर हमला जारी रखते हुए कांग्रेस नेकहा कि इस मामले पर उनकी सफाई पूरी तरह से बनावटी है. आपको बता दें कि ललित मोदी के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय ने नोटिस जारी किया हुआ है.
सर्जरी के लिए पति के हस्ताक्षर लेना जरूरी नहीं है
कांग्रेस नेता पी.एल. पुनिया ने से कहा, ‘सुषमा ने इस मामले में जिस तरह से ललित मोदी की सहायता की है, वह राष्ट्रहित में नहीं है. उनकी सफाई बिल्कुल बनावटी है और यह तथ्यों पर खरी नहीं उतरती. पुर्तगाल के कानून के अनुसार किसी भी सर्जरी के लिए पति के हस्ताक्षर लेना जरूरी नहीं है.’ कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता पुनिया ने आरोप लगाया कि यह मदद सुषमा और मोदी के बीच ‘एक दूसरे को लाभ पहुंचाने’ का मामला है. ललित मोदी 2010 से लंदन में रह रहे हैं.
पुनिया ने कहा, ‘सुषमा स्वराज और ललित मोदी के बीच परिस्थितियों के आधार पर संपर्क स्थापित हुआ. एक दूसरे को लाभ पहुंचाने की प्रक्रिया के स्वरूप सुषमा ने ऐसे दागी व्यक्ति का समर्थन किया जो मनी लांड्रिंग और 700 करोड़ रुपये की कर चोरी समेत कई अन्य मामलों में आरोपी है.’
विशेष सहायता से मोदी को मिली विदेश जाने की इजाजत
पुनिया ने कहा कि तत्कालीन भारत सरकार (मनमोहन के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की सरकार) ने ब्रिटेन से कहा था कि मोदी को विदेश जाने की अनुमति न दी जाए. उन्होंने कहा, ‘ललित मोदी को विशेष सहायता प्रदान की गई और 24 घंटो के भीतर पूर्व आईपीएल प्रमुख को विदेश जाने की अनुमति मिल गई.’ कांग्रेस के प्रवक्ता पुनिया ने यह भी आरोप लगाया कि सुषमा का परिवार लंबे समय से ललित मोदी से जुड़ा हुआ है.
क्या है पूरा विवाद
यह विवाद तब शुरू हुआ, जब ब्रिटिश अखबार ‘संडे टाइम्स’ ने एक रिपोर्ट में कहा कि ब्रिटेन में भारतीय मूल के सबसे लंबे समय से सांसद कीथ वाज और ब्रिटेन की वीजा व आव्रजन अधिकारी सारा रैपसन के बीच हुए ईमेल आदान-प्रदान में ललित मोदी को यात्रा दस्तावेज उपलब्ध करवाने में स्वराज के नाम का इस्तेमाल किया गया था. हालांकि, सुषमा ने रविवार को कहा था कि उन्होंने मानवीय आधार पर मोदी की मदद की थी.
यूथ कांग्रेस ने किया सुषमा के खिलाफ प्रदर्शन
युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता सोमवार को सुषमा के सफदरजंग लेन स्थित आवास पर प्रदर्शन करने जा रहे थे. लेकिन, सुरक्षा कर्मियों ने उनके आवास की ओर जा रही सड़क पर बाड़ लगा दी थी, जिस कारण प्रदर्शनकारियों को उनके घर के पास ही प्रदर्शन करना पड़ा, हालांकि इस दौरान सुषमा घर पर मौजूद नहीं थीं. प्रदर्शनकारी पोस्टर और बैनर लिए थे, जिनमें सुषमा की आलोचना की गई थी. उन्होंने सुषमा के खिलाफ नारेबाजी भी की और उनका इस्तीफा मांगा.
पाकिस्तान के अधिकारियों ने बताया कि पाक वायुसेना ने अफगानिस्तान के पकटिका प्रांत के पहाड़ी…
यूपी के पीलीभीत में मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकियों के शव ले जा रही…
बिहार के पटना में प्रदर्शन कर रहे BPSC अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है.…
नए राजपाल मोहम्मद आरिफ खान के बिहार आने से अब राजनीती का बाजार भी से…
रूस के हमले के बाद यूक्रेन का खार्कीव शहर धुआं-धुआं नजर आ रहा है। खार्कीव…
दिल्ली में बुधवार को संसद भवन के बाहर एक शख्स ने आत्मदाह की कोशिश की।…