Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • राहुल गांधी का नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना, कहा- जब हम बोलेंगे तो PM फिर भावुक होंगे

राहुल गांधी का नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना, कहा- जब हम बोलेंगे तो PM फिर भावुक होंगे

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने BJP संसदीय दल की बैठक में नोटबंदी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भावुक होने पर पर निशाना साधा है. राहुल ने कहा है कि जब हम कुछ और बोलेंगे तो पीएम और अधिक भावुक हो जाएंगे. प्रधानमंत्री संसद में क्‍यों नहीं आते? वे कंसर्ट और टीवी पर तो बोलते हैं पर संसद में क्यों नहीं बोलते ?

Advertisement
  • November 22, 2016 8:00 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने BJP संसदीय दल की बैठक में नोटबंदी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भावुक होने पर पर निशाना साधा है. राहुल ने कहा है कि  जब हम कुछ और बोलेंगे तो पीएम और अधिक भावुक हो जाएंगे. प्रधानमंत्री संसद में क्‍यों नहीं आते? वे कंसर्ट और टीवी पर तो बोलते हैं पर संसद में क्यों नहीं बोलते ?
 
 
‘PM मोदी ने संसद में आएं’
राहुल ने आगे कहा कि जब पीएम मोदी को गरीबों की फिक्र है तो संसद में आएं, वे चर्चा से क्यों भाग रहे हैं. लोगों को नोटबंदी के फैसले से कितनी समस्याएं हो रही हैं. पता नहीं कितने लोग बैंक और एटीएम के बाहर खड़े होकर मर गए और पीएम मोदी बोलते हैं कि जनता ने मेरे इस फैसला को मान लिया है. पीएम मोदी संसद में आएं और चर्चा करें.
 
 
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी BJP संसदीय दल की बैठक में सांसदों को नोटबंदी पर संबोधित करने के दौरान भावुक हो गए थे. उन्होंने कहा कि नोटबंदी को सर्जिकल स्ट्राइक के साथ न जोड़ा जाए. पीएम मोदी आगे कहा कि ये गरिबों और देशहित के लिए लिया गया फैसला है लेकिन विपक्ष गलत अफवाहें फैला रहा है. पीएम ने कहा कि सभी सांसद और नेता गरीबों के बीच में जाकर उनको बतायें कि ये निर्णय उनके लिया किया गया है. नोटबंदी आतंक रोकने में ये निर्णय बहुत निर्णायक होगा.
 
 
नोटबंदी के फैसले से आया सियासी भूचाल
वहीं दूसरी ओर सीएम ममता बनर्जी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने नोटबंदी के खिलाफ संसद परिसर में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. नोटबंदी पर संसद और संसद के बाहर सियासी भूचाल आया हुआ है. बैंक और एटीएम के बाहर जनता को हो रही परेशानी का सहारा लेकर विपक्ष लगातार इस फैसले को वापस लेने की मांग कर रहा है. 
 
 
ठप्प पड़ा हुआ है संसद का काम
संसद का शीतकालीन सत्र 5 दिन हो चुके हैं, लेकिन विपक्ष के हंगामे की वजह और संसद में पीएम मोदी की गैरमौजूदगी के चलते संसद का काम ठप्प पड़ा हुआ है. सड़क पर भी पूरे विपक्ष ने मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है.

Tags

Advertisement