Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • एक्सप्रेस-वे उद्घाटन में दिखी मुलायम परिवार की एकजुटता

एक्सप्रेस-वे उद्घाटन में दिखी मुलायम परिवार की एकजुटता

आज मुलायम सिंह यादव ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया। इस मौके पर पूरा समाजवादी परिवार एक साथ दिखा. उन्नाव में सीएम अखिलेश के साथ चाचा शिवपाल यादव, रामगोपाल यादव, सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह और आजम खान भी मौजूद थे.

Advertisement
  • November 21, 2016 1:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
उन्नाव. आज मुलायम सिंह यादव ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया। इस मौके पर पूरा समाजवादी परिवार एक साथ दिखा. उन्नाव में सीएम अखिलेश के साथ चाचा शिवपाल यादव, रामगोपाल यादव, सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह और आजम खान भी मौजूद थे.
 
अभी कुछ ही दिन पहले रामगोपाल यादव का पार्टी से निष्कासन रद्द किया गया था. अब इसके बाद इन सबका एक ही समारोह में एक साथ मिलना इस बात का संकेत दे रहा है कि पार्टी और परिवार में सब कुछ सामान्य हो रहा है.
 
हालांकि समारोह में अपने भाषण में शिवपाल यादव ने रामगोपाल यादव का नाम नहीं लिया था जबकि रामगोपाल यादव ने अपने भाषण में शिवपाल यादव का नाम लिया था.
 
 
इससे पहले सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की उपस्थिति में देश के सबसे लंबे एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया गया. इस एक्सप्रेसवे की लंबाई 302 किलोमीटर है.
 
गौरतलब है कि इस एक्सप्रेसवे के शिलान्यास के अवसर पर मुलायम सिंह ने कहा था कि सरकार बताये इस एक्सप्रेसवे वो कब तक बना पायेगी। 302 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे का काम 22 महीने में पूरा किया गया है. 

Tags

Advertisement