नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी ने अपने सांसदों को व्हिप जारी कर तीन दिनों तक लगातार लोकसभा में मौजूद रहने को कहा. इसके बाद पार्टी के सभी सांसद 22 से 25 नवम्बर तक सदन में मौजूद रहेंगे.
सरकार की तरफ से लिए गाये नोटबंदी के फैसले का संसद में विपक्ष ने जमा कर विरोध किया हैं. माना जा रहा है कि विपक्ष को ताकत दिखाने के लिए सरकार और पार्टी ने मिलकर ये फैसला किया है.
व्हिप जारी होने के बाद सभी बीजेपी सांसदों का लोकसभा में मौजूद रहना जरूरी है. आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने संसद में वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की हैं.
विपक्ष के हंगामे के बाद आज भी संसद की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. विपक्ष प्रधानमंत्री मोदी से सदन में आकर नोटबंदी पर स्पष्टीकरण देने की मांग पर अड़ा हैं.
गौरतलब है की सरकार ने बीते 8 नवम्बर को मध्य-रात्रि से 500 और 1000 के पुराने नोटों के लीगल टेंडर समाप्त कर दिए थे. जिसके बाद से ये नोट अमान्य घोषित हो गए थे.