Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • बैंक लाइन में मरने वालों को शहीद का दर्जा देकर एक करोड़ का मुआवजा दे सरकार: आजम खान

बैंक लाइन में मरने वालों को शहीद का दर्जा देकर एक करोड़ का मुआवजा दे सरकार: आजम खान

उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खान नोटबंदी के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. आजम ने कहा कि पसीना बहाकर कमाई रकम को पाने के लिए लोगों को धक्के खाने पड़ रहे हैं. सुबह से शाम तक लाइन में लगने के बाद भी एक एक पैसे के लिए लोग तरस रहे हैं.

Advertisement
  • November 20, 2016 9:19 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खान नोटबंदी के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. आजम ने कहा कि पसीना बहाकर कमाई रकम को पाने के लिए लोगों को धक्के खाने पड़ रहे हैं. सुबह से शाम तक लाइन में लगने के बाद भी एक एक पैसे के लिए लोग तरस रहे हैं. 
 
नोट बंदी को लेकर सूबे के कैबिनेट मंत्री आजम ने मोदी पर निशाना साधा साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार के पैमाने के हिसाब से अगर लाइन में लगने वाले देशभक्त हैं. तो जिनकी मौत लाइन में हुई है उन्हें शहीद का दर्जा देकर उनके परिजनों को एक करोड़ का मुआवजा दे. 
 
पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि बादशाह ऐसी स्कीम लेकर आए हैं. जिससे आम आदमी परेशान हैं. गरीब मजदूर और किसान सब दर-दर भटक रहे हैं. लोग बैंकों की लाइन में मर रहे हैं और बादशाह कह रहे हैं अब निकलेगा काला धन. बता दें आजम खान ने ये बातें मुरादाबाद पुलिस लाइन में यूपी डायल 100 योजना का शुभारम्भ करने के दौरान कहीं.
 
  

Tags

Advertisement