Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • बिहार सरकार का एक साल पूरा, आज महागठबंधन का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे नीतीश कुमार

बिहार सरकार का एक साल पूरा, आज महागठबंधन का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे नीतीश कुमार

आज बिहार में महागंठबंधन सरकार का एक साल पूरा हो गया है. बिहार सरकार के एक सरकार का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे. सीएम नीतीश 10वीं बार अपनी सरकार के सालाना कामकाज का लेखा-जोखा पेश करेंगे.

Advertisement
  • November 20, 2016 7:41 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पटना. आज बिहार में महागंठबंधन सरकार का एक साल पूरा हो गया है. बिहार सरकार के एक सरकार का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे. सीएम नीतीश 10वीं बार अपनी सरकार के सालाना कामकाज का लेखा-जोखा पेश करेंगे.
 
बता दें कि राज्य सरकार के सभी विभागों के एक साल के अंदर हुए कामकाज के ब्योरे को आम लोगों के बीच रिपोर्ट कार्ड के माध्यम से जारी करती है. एनडीए सरकार का एक साल पूरा होने के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हर वर्ष राजकाज का ब्योरा देने की घोषणा की थी. तब से अब तक रिपोर्ट कार्ड जारी करने की परंपरा चल रही है.
 
कार्यक्रम के लिए कैबिनेट विभाग ने सभी मंत्रियों, सभी विभागों के प्रधान सचिवों या विभागों के प्रमुखों के साथ ही वैसे आयोगों के अध्यक्ष या सदस्यों को भी आमंत्रण भेजा है. जिनका रिपोर्ट कार्ड से संबंध है. चूंकि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद व उनकी पत्नी व पूर्व सीएम राबड़ी देवी सरकार में नहीं हैं. इसलिए उन्हें आमंत्रण नहीं भेजा गया है.
 
हालांकि इससे पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने नीतीश कुमार सरकार के एक साल पूरे होने पर रिपोर्ट कार्ड पेश किया और सरकार के कामकाज के आधार पर नीतीश कुमार को पूरी तरीके से विफल मुख्यमंत्री करार दिया. शनिवार को एनडीए नेता और लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान, आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. 
 
 
 
 

Tags

Advertisement