Categories: राजनीति

मोदी वीजा विवाद: सुषमा के समर्थन में आई समाजवादी पार्टी

नई दिल्ली. पूर्व इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) कमिश्नर ललित मोदी की मदद करने के आरोप पर घिरी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पक्ष में समाजवादी पार्टी उतर आई है. सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा कि मानवता के आधार पर ललित मोदी की मदद करने में कोई बुराई नहीं है. लोगों को तिल का ताड़ बनाने की आदत है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कुछ गलत नहीं किया.

मोदी वीजा विवाद: सुषमा के बचाव में उतरी पार्टी और सरकार

इस मामले को ज्यादा तूल नहीं देना चाहिए: अमित शाह

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सुषमा स्वराज का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने जो भी किया, मानवीय आधार पर किया, इसके लिए हो-हल्ला मचाने की कोई जरूरत नहीं है. अमित शाह ने कहा कि एक भारतीय ने सुषमा जी से अपनी पत्नी के कैंसर के इलाज के लिए मदद मांगी थी, इसमें इतना हंगामा करने जैसा कुछ नहीं है. उन्होंने कहा, ‘इस मामले को ज्यादा तूल देने की जरूरत नहीं है. किसी भारतीय ने विदेश में मदद मांगी तो उसकी मदद के लिए लंदन में सांसद से बात की. यहां भोपाल त्रासदी के बाद जैसे हालात नहीं थे- जब एंडरसन या क्वात्रोची को देश से भगा दिया गया था.’

भगोड़े मोदी की मदद करने वाली सुषमा स्वराज इस्तीफा दें: कांग्रेस

गृह मंत्री राजनाथ ने लिया सुषमा का पक्ष

इस बीच गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी कैबिनेट में अपनी साथी सुषमा का खुलकर समर्थन किया है.  उन्होंने कहा, ‘मानवीय संवेदना रखने वालों को ऐसा करना चाहिए. ललित मोदी की पत्नी कैंसर से पीड़ित थीं. सुषमा ने जो किया ठीक किया. उन्होंने किसी से कोई सिफारिश नहीं की, उन्होंने नियम के तहत परमिशन की बात की थी.’

सुषमा ने ललित मोदी को वीजा दिलवाने में की मदद !

क्या है पूरा विवाद

सुषमा स्वराज पर आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी की मदद का आरोप लगा है. ऐसी खबरें हैं कि सुषमा ने मोदी को ब्रिटेन में ट्रैवल वीज़ा दिलाने में मदद की थी. सुषमा पर आरोप है कि उन्होंने 2013 में लोकसभा में विपक्ष के नेता पद पर रहते हुए अपने भतीजे का ब्रिटेन में दाखिला करवाने के लिए ललित मोदी की मदद ली थी. इसी काम के बदले सुषमा पर ललित मोदी की मदद करने के आरोप लग रहे हैं. पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय जांच कर रहा है. उन पर लुक आउट नोटिस भी जारी है. 

भ्रष्टाचारी मोदी की मदद करने वाली सुषमा को क्यों बचा रही है सरकार ?

सुषमा ने किया खुद का बचाव

सुषमा ने ललित मोदी से संपर्क की बात तो मानी है और कहा कि विदेश मंत्री बनने के बाद वह जुलाई 2014 में ललित मोदी के संपर्क में थीं. सुषमा ने ट्वीट किया है, ‘जुलाई 2014 में ललित मोदी ने फोन किया और कहा कि उनकी पत्नी कैंसर पर पीड़ित है और 4 अगस्त को पुतर्गाल में सर्जरी होनी है. ललित मोदी ने मुझसे कहा कि उन्हें कंसेंट पेपर पर दस्तखत करने के लिए हाजिर रहना है.’
 
सुषमा ने आगे लिखा है, ‘ललित ने मुझे बताया कि उन्होंने लंदन में ट्रैवल डॉक्युमेंट्स के लिए अप्लाई किया है और ब्रिटेन सरकार दस्तावेज देने के लिए तैयार है. मगर यूपीए सरकार के एक सर्कुलर की वजह से वे ऐसा नहीं कर सकते, क्योंकि इससे भारत-ब्रिटेन संबंधों पर असर पड़ेगा.’ सुषमा ने कहा कि मानवीय आधार पर उन्होंने ललित मोदी की मदद की है. 

 

 

admin

Recent Posts

आईपीएल मॉक ऑक्शन में पंजाब ने लगाया सबसे बड़ा दांव, जानिए कौन सा खिलाड़ी कितने में बिका

आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे  मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…

8 hours ago

शादी में खाने के लिए बारातियों का हो गया झगड़ा, अस्पताल पहुंचे मेहमान

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…

8 hours ago

मनोज बाजपेयी ने इस फिल्म किया मुफ़्त में काम, जानें ऐसी क्या मजबूरी

फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…

8 hours ago

आईपीएल मॉक ऑक्शन में श्रेयश अय्यर पर पैसो की हुई बारिश, KKR ने खेला दांव

अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…

9 hours ago

Gmail Storage Full? जानें कैसे बिना पैसे खर्च किए पाए फ्री स्पेस

जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…

9 hours ago

EVM का खेल है बाबू भैया…एजाज खान को 155 वोट मिले, करारी हार पर दिया रिएक्शन

हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…

9 hours ago